मध्यप्रदेश के देवास, काँटाफोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम सुन्द्रेल में हुए रेप केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि इस हैवान ने एक 12 साल की मासूम बिटिया का रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किये और ओर इसकी आलोचना भी हुई। साथ ही मीडिया का दबाव और राठौर समाज की चेतावनी पुलिस की नाक में दम बन गए थे।
ख़बर 24 एक्सप्रेस, संयुक्त मानव अधिकार संगठन और राठौर समाज के लोगों ने इस मामले पर अपनी नज़र गढ़ाई हुई थी और लगातार पुलिस के संपर्क में बने हुए थे।
जिसकी वजह से पुलिस ने इस मामले की तह तक जाने के लिए जी जान लगा दिया और आखिरकार आरोपी पकड में आया।
आरोपी का नाम लोकेश पिता जगन्नाथ बारवाल उम्र 28 वर्ष बताया जा रहा है। आरोपी उस मासूम बच्ची के ही गाँव का रहने वाला था। पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी।
पुलिस जांच में दरिंदे ने खुलासा किया कि जब बिटिया अपने पिता को खेत में चाय देने जा रही थी तो इसने घात लगाकर बिटिया को पकड़ लिया और फिर उसके साथ कुकृत्य कर उसकी हत्या कर डाली।
ग्रामीणों को नाबालिग की लाश रविवार की सुबह तुवर के खेत में मिली थी। इस रेप और हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिला दिया था। आरोपी को पकड़ने के पुलिस पर मीडिया और लोगों का जबरदस्त दबाव था। सोमवार को ही उज्जैन रेंज के आईजी वी0 मधुकुमार ने आरोपी को पकडवाने पर 25 हज़ार का इनाम भी रखा था।
पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया की घटना होने के बाद एक युवक असामान्य हरकतें करते देखा गया था। जब पुलिस ने उसे पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस को गुमराह करना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने उससे सबूत सहित पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपी लोकेश सुन्द्रेल का ही निवासी है और इसकी पहचान एक आवारा नशेड़ी के रूप में जानी जाती है। आरोपी ने अपने कबूलनामें में पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन 3 नवंबर शुक्रवार को उसने सुबह से ही बहुत ज्यादा शराब पी ली थी और शाम राठौर मोहल्ले से गुजर रहा था तभी उसे नाबालिक नज़र आई। बातों बातों में उसने यह जान लिया की नाबालिक अकेली खेत पर जा रही है। हवस में अंधे आरोपी ने नाबालिक के साथ कुकर्म करने का प्लान बनाया और बिटिया जिस रास्ते अपने खेत पर जा रही थी वो उसी रास्ते पर घात लगा कर बैठ गया। जब बिटिया वहां से गुजरी तो उसने उसे पकड़ लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा इस पर बिटिया ने चिल्लाना शुरू कर दिया जिसके बाद आरोपी ने बच्ची के दुपट्टे से ही उसके मुँह को बाँध दिया और सलवार से पैर बाँध दिए। उसके बाद उसने कुकर्म का प्रयास किया और इसके बाद आरोपी उस बिटिया को वहीं उसी अवस्था में छोड़ कर भाग गया। इसी दौरान बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई।
आरोपी पुलिस के आसपास घूमता रहा
पुलिस ने बताया की जब बच्ची की मौत की सूचना इलाके में फैली तो वह कार्यवाही के दौरान घटनास्थल पर ही घूमता रहा और पुलिस की कार्यवाही पर नज़र रखता रहा। पुलिस को इस पर शक हुआ तो आरोपी को पकड़कर पुलिस ने पूंछताछ शुरू कर दी इसके बाद आरोपी इधर उधर की बात करने लगा जिसके बाद पुलिस का शक और पुख्ता हो गया। जब इस वहशी दरिन्दे से पुलिस ने कड़ाई से पूंछताछ की तब जाकर इसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
मामले में अब पुलिस आरोपी का मेडिकल और फॉरेंसिक टेस्ट करवा कर कार्रवाई करेगी।
मध्यप्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी।
वहीं राठौर समाज ने सभी वकीलों से अपील की है कि कोई भी इस हैवान का केस ना लड़े और ना ही इस दुष्कर्मी को बचाने का प्रयास करे। क्योंकि इस हैवान ने जो कृत्य उस मासूम के साथ किया है वो बड़ा ही शर्मनाक कृत्य है और इससे पूरी मानवता लज्जित हुई है।
***
Report: Jagdish Ji Teli
News Desk: Khabar 24 Express, Devas, MP