प्रद्युम्न हत्याकांड एक ऐसा चर्चित केस था जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता था कि एक मासूम बच्चे की जान का कौन दुश्मन बन गया। एक प्यारा सा बच्चा जिसे अच्छे बुरे का कुछ पता नहीं उसका कौन दुश्मन हो सकता था जो स्कूल के अंदर मारकर फरार भी हो गया? अब इस केस से पर्दा पूरी तरह हट गया है।
गुरुग्राम (गुडगाँव) के रायन इंटरनेशल स्कूल में हुए चर्चित मर्डर केस में सीबीआई ने एक बड़ा खुलासा किया है। ज्ञात हो कि रायन इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास के एक मासूम बच्चे प्रद्युम्न का मर्डर हुआ था जिसमें शक के आधार पर स्कूल के ही बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया था लेकिन ड्राइवर अशोक ने पहले दबाव में आकर हत्याकांड की बात कबूली लेकिन बाद में उसने मना कर दिया और आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट कर उससे जबरदस्ती बयान दिलवाये गए हैं। जबकि ड्राइवर अशोक के कबूलनामें के अलावा उसके खिलाफ पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिला। बाबजूद इसके अशोक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया। इसके बाद बच्चे के मातापिता ने स्कूल और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की, जिसे हरियाणा सरकार ने मान लिया।
सीबीआई ने बड़ी गहनता से जांच करते हुए इस केस की तह तक पहुँचने का दावा किया है। और इसके बाद अब इस मर्डर केस में एक नया मोड आ गया है। रायन इंटरनेशल स्कूल की दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या की जांच कर रही सीबीआई ने स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र को गिरफ्तार किया है। सीबीआई का कहना है कि इसी छात्र ने प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या की है। बताया जा रहा है कि इस छात्र ने परीक्षा टालने और पैरेंट-टीचर मीटिंग टालने के लिए प्रद्युम्न की हत्या की थी। सीबीआई का कहना है कि प्रद्युम्न की हत्या यौन शोषण के लिए नहीं की गई थी।
सीबीआई का कहना प्रद्युम्न की हत्या बस कंडक्टर अशोक ने नहीं बल्कि स्कूल के ही 11वीं कक्षा के छात्र ने प्रद्युम्न की हत्या की। सीबीआई ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इस वारदात के संबंध में जांच के दौरान कई वैज्ञानिक सबूत भी मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी छात्र दिखा है। सीबीआई का कहना है कि आरोपी छात्र स्कूल में चाकू लेकर आया था।
आरोपी नेनिशाना प्रद्युम्न ही नहीं बल्कि कोई भी बच्चा बनता
जांच में एक चौंकाने वाली बात और सामने आयी है कि आरोपी का निशाना प्रद्युम्न नहीं था। उसके सामने जो भी उस वक़्त छोटा बच्चा आता वो उस हैवान का निशाना बनता।
सीबीआई आज दोपहर को उसे ज्यूवेनाइनल कोर्ट में पेश करेगी। जब कि आरोपी छात्र के पिता का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है। उनका कहना है कि सीबीआई पहले ही उससे 4-5 बार पूछताछ कर चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने ही टॉयलेट के पास स्कूल के माली को सबसे पहले देखा था।
लेकिन सीबीआई जिस आधार पर अपनी बात कह रही है वो काफी हद तक इसी आरोपी को हत्यारा साबित कर रही हैं। सीबीआई ने जो तथ्य सामने रखें हैं वो भी आरोपी को कटघरे में खड़ा करते हैं।