आज हिमाचल में चुनाव प्रचार का दौर ख़त्म हो जायेगा। यहाँ 9 नवंबर नो मतदान होना है। इसीलिए भाजपा कांग्रेस ने अपनी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जहाँ कांग्रेस को अपना किला बचाना है वहीं भाजपा के लिए ये चुनाव नाक का सवाल बने हुए हैं।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दोनों पार्टियां मतदातों को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। बीजेपी की तरफ से जहां पीएम मोदी लगातार रैलियां कर रहे है वहीं कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी ने कमान संभाल रखी है। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सभी 66 विधानसभा सीटों पर 9 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को आएंगे। सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हिमाचल में जनसभाएं की।
बीजेपी को राज्य में जीत दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और थावरचंद गहलोत और बिहार सरकार में मंत्री मंगल पाण्डेय राज्य में कई दिनों से कैंप किए हुए हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हिमाचल में चुनावी रैली की थी जिसमें पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था। राहुल ने मोदी पर राज्य के पर्यटन और फल उद्योग को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था।
राहुल ने हिमाचल में भी प्रचार के दौरान दोहराया कि अगर कांग्रेस 2019 में केंद्र की सत्ता में आती है तो जीएसटी को लोगों के लिए आसान बनाएगी। कांग्रेस की तरफ से जहां एक बार फिर वीरभद्र सिंह ही सीएम के उम्मीदवार हैं वहीं बीजेपी ने प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है।
गुजरात चुनावों में किला फतह करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। अब तक बीजेपी और कांग्रेस रैलियां कर लोगों को अपने पक्ष में करने में लगी थी लेकिन अब बीजेपी आज से घर-घर जाकर मतदाताओं तक पहुंचेगी। इसके लिए लिए बीजेपी गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान की शुरूआत करने जा रही है। यह अभियान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में होगा। अमित शाह इस अभियान का आगाज करेंगे। इस अभियान में शाह के अलावा 10 से अधिक केन्द्रीय मंत्री और राज्य के नेता वोटरों को साधने के लिए उनके घर पहुंचेंगे।
इस अभियान में जो केन्द्रीय नेता भाग लेंगे उनमें निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल हैं। यह अभियान 12 नवंबर तक चलेगा और इसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि इस अभियान के तहत राज्य के 50 हजार बूथों को कवर किया जाएगा, जहां आने वाले चुनावों में वोटिंग होगी।
बीजेपी के गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान में मंत्री वोटरों को बताएगी कि बीजेपी ने राज्य के विकास के लिए क्या किया है। साथ ही बीजेपी इस संपर्क अभियान के तहत लोगों के बीच पार्टी की प्रचार सामग्री और छोटी पुस्तिकाएं बांटेगी। इन प्रचार साम्रगियों और पुस्तिकाओं में वोटरों के लिए पीएम मोदी का संदेश होगा। इस संपर्क अभियान में प्रत्येक विधानसभा के वोटरों के साथ विभिन्न समुदाय के लोगों से मुलाकात भी करेंगे।
राहुल ने हिमाचल में भी प्रचार के दौरान दोहराया कि अगर कांग्रेस 2019 में केंद्र की सत्ता में आती है तो जीएसटी को लोगों के लिए आसान बनाएगी। कांग्रेस की तरफ से जहां एक बार फिर वीरभद्र सिंह ही सीएम के उम्मीदवार हैं वहीं बीजेपी ने प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है।