Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Crime / देवास में मासूम बच्ची से हैवानियत के बाद हत्या, लोगों में रोष, दरिंदों को पकड़ने के लिए राठौड़ समाज का अल्टीमेटम

देवास में मासूम बच्ची से हैवानियत के बाद हत्या, लोगों में रोष, दरिंदों को पकड़ने के लिए राठौड़ समाज का अल्टीमेटम

 

 

मध्यप्रदेश के देवास में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है यहाँ दरिंदों ने एक 10 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने के बाद उसका गला रेतकर हत्या कर दी। मामला देवास के कांटा फोड़ थाना अंतर्गत सुंद्रेल गाँव का है। इस घटना के बाद पूरे गाँव में सन्नाटा पसर हुआ है।
बताया जा रहा है कि कुछ दरिंदों ने मासूम बिटिया को खेत में जाते समय बीच में रोक लिया इसके बाद उस मासूम बिटिया के साथ उन हैवानों ने दरिंदगी की सारी सीमाएं तोड़ दीं और जब उन शैतानों का इससे भी पेट नहीं भरा तो हैवानों ने उसका गला रेतकर हत्या कर दी।
इस घटना से समूचे गाँव में आक्रोश फैल गया। मासूम बिटिया जिसकी उम्र महज 10 वर्ष की थी वो सातवीं कक्षा में पढ़ रही थी उसके साथ अज्ञात बदमाशों ने कुकर्म किया। रविवार सुबह जब खेत मालिक ने बिटिया का शव खेत के बीच में देखा तब ग्रामीणों को सूचना दी, ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को अवगत कराया। इसके बाद ग्रामीणों ने रोड पर चक्का जाम कर हैवानों को पकड़ने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया। सभी ने इस घटनाक्रम की कड़ी निंदा की। घटना की जानकारी मिलते ही देवास एसपी अंशुमन सिंह ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि आरोपियों को 48 घंटो के अंदर ग्रामीणों के सामने पेश किया जाएगा जो भी हो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
मासूम बिटिया के साथ इस हैवानियत को सुनकर पूरे राठौर समाज में आक्रोश है।

उज्जैन राठौर समाज ट्रस्ट ने आईजी को ज्ञापन सौपा

इस घटना से समूचा समाज स्तब्ध है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आज सोमवार को दोपहर एक बजे उज्जैन राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट ने अध्यक्ष श्री सतीश राठौर के नेतृत्व में उज्जैन आईजी वी.मधुकुमार को ज्ञापन सौपकर मांग की है घटना में लिप्त आरोपी की तीन दिन में गिरफ्तार कर समाज को न्याय दिलाये । संपूर्ण समाज इस घटना से नाराज है।

आरोपी को पकडने हेतु आईजी ने आश्वासन दिया है

ज्ञापन देने वालो में सर्व श्री संरक्षक श्री तेजकुमार राठौर, मनोहलाल राठौर वकील, भाजपा नेता श्री येन्द्र राठौर, राजेन्द्र परमार, सत्यनारायण जी राठौर, अशोक राठौर दासब, सतीश चौहान, जगदीश मालीपुरा, विजय PHE, संजय बजरंगनगर, आशीष बोडाना, डां सुनिल राठौर, सचिव श्री शिवनारायण राठौर, धर्मेन्द्र राठौर पत्रकार, मनोहरलाल मिर्ची वाले, युवा संगठन अध्यक्ष संतोष राठौर, पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र राठौर, धर्मेन्द्र मगरवा, संतोष डंफर, पंकज सामगी राजेश तेलीवाडा, राजू क्षिप्रा डेरी, आशोक नागेश्वरधाम, शैलेन्द्र सोलंकी, शैलेन्द्र अंगूठी, अर्जुन कांटेवाला, मोहित राठौर, अंकुर राठौर, नरेन्द्र बेगमपुरा, प्रदीप बेगमपुरा, सजंय इन्द्रनगर, दीपक बंजरंगनगर, राजेश नागेश्वरधाम, छोटेलाल परिहार, गोपाल नागेश्वरधाम आदि उपस्थित थे।

राठौर समाज ने इस घटना की निंदा करते हुए लोगों से अपील की है, उनका कहना है कि ये शर्मसार कर देने वाली घटना राठौर समाज के परिवार के साथ घटी है उस पीड़ित परिवार के लिए समाज एक जुट होकर अपनी सवेदना प्रकट करें, कोई भी व्यक्ति विशेष राजनीति न करे बल्कि पूरा समाज अपनी ताकत लगा दे जिससे कि दरिंदे जल्द से जल्द पकड़े जा सकें। लोगों का कहना है कि शासन पर भी दबाव बनाकर उस परिवार की मदद करें, इस घटना में दोषी कोई भी हो बचना नहीं चाहिए क्योकि ये घटना समाज व राष्ट्र दोनों के लिए ही शर्मनाक घटना है।

 

 

*****

Report: Jagdish Ji Teli

News Desk : Khabar 24 Express


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

आरपीएफ द्वारा बडनेरा, मलकापुर, अकोला और बुरहानपुर में व्यापक जनजागरूकता अभियान

आरपीएफ द्वारा बडनेरा, मलकापुर, अकोला और बुरहानपुर में व्यापक जनजागरूकता अभियान

Leave a Reply