Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Entertainment / अपने वजन को लेकर कभी ये मशहूर सिंगर करना चाहती थी आत्महत्या, और अब….

अपने वजन को लेकर कभी ये मशहूर सिंगर करना चाहती थी आत्महत्या, और अब….

 

 

कभी ये मशहूर सिंगर आत्महत्या करना चाहती थी और इसकी वजह थी इनका वजन। लेकिन जब इंसान में कुछ कर गुजरने की शक्ति और आत्मविश्वास आ जाए तो क्या कुछ नहीं कर सकता है। हम बात कर रहे हैं ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायिका केली क्लार्कसन की जिन्होंने स्वीकार किया है कि उन्होंने संगीत में कैरियर की शुरुआत में अपना वजन कम करने के लिए मजबूर होने के बाद आत्महत्या करने का विचार किया था। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक साक्षात्कार में 35 वर्षीय गायिका ने कहा कि अपने करियर की वजह से दुबली होने की मजबूरी ने उन्हें दुखी कर दिया था।

क्लार्कसन ने कहा, ‘‘उस वक्त मेरा वजन अधिक था, मैं खुद को मारना चाहती थी।’’ हिट गाना ‘बिकॉज ऑफ यू’ के लिए जानी जाने वाली गायिका ने पत्रिका को बताया कि हाईस्कूल के दिनों में उन्हें खाने की लत थी। वह समय उनके करियर का सबसे बुरे दिनों में से एक था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सोचा, इससे बाहर निकलने का केवल एक ही रास्ता निकल रहा है। उस वक्त मैं हर समय जिम में ही रहती थी।’’

Check Also

India’s Got Latent की वजह से मुश्किल में Rakhi Sawant महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

समय रैना के शो India’s Got Latent में रणवीर इलाहाबादिया के सवाल के बाद से …

Leave a Reply