Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / समाजवादी पार्टी में रार अभी थमी नहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुलायम सिंह ने नई पार्टी के ऐलान को ख़ारिज तो किया, लेकिन शिवपाल की अनुपस्थिति से सवाल अभी भी बाकी

समाजवादी पार्टी में रार अभी थमी नहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुलायम सिंह ने नई पार्टी के ऐलान को ख़ारिज तो किया, लेकिन शिवपाल की अनुपस्थिति से सवाल अभी भी बाकी

 

 

 

समाजवादी पार्टी में रार अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। शिवपाल यादव के नई पार्टी के ऐलान को तो मुलायम सिंह यादव ने खारिज कर दिया लेकिन सवाल अभी भी बनें हुए हैं।
बता दें कि आज लोहिया ट्रस्ट में मुलायम सिंह यादव ने आज लोहिया ट्रस्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। इस कॉन्फ्रेंस में सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के दूर-दूर से समर्थक आये थे लेकिन शिवपाल यादव नदारद दिखे। जिससे सवाल उठने लाज़मी थे।
शिवपाल यादव के द्वारा बनाई जा रही नई पार्टी के ऐलान को मुलायम सिंह ने खारिज तो कर दिया लेकिन अटकलें अभी भी बहुत सी लगाई जा रही हैं।

प्रेस कांफ्रेंस में जब अखिलेश यादव के बारे में प्रश्र पूछा गया तो मुलायम सिंह ने कहा कि अखिलेश मेरा पुत्र है और इस नाते मेरा आर्शीवाद उनके साथ हैं लेकिन उनके निर्णयों पर मैं साथ नहीं। हांलांकि मुलायम ने यह नहीं बताया कि वे अखिलेश के किन निर्णयों के खिलाफ हैं। मुलायम ने यहां कहा कि अखिलेश ने कहा था कि तीन महीने बाद वापस अध्यक्ष पद दे देंगे लेकिन उन्होने अपनी जुबान नहीं रखी। उन्होंने कहा कि जो अपने पिता का का नहीं हुआ वह कभी सफल नहीं हो सकता।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुलायम सिंह ने योगी सरकार पर भी हमला बोला। मुलायम सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ की कथनी और करनी में फर्क है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार को सभी किसानों का कर्ज माफ करना चाहिए।

ज्ञातव्य है कि हाल ही में मुलायम सिंह ने लोहिया ट्रस्ट की बैठक बुलाई थी। अखिलेश यादव और उनके समर्थकों ने इस बैठक का बहिष्कार कर दिया था। वहीं मुलायम सिंह यादव ने अपने भाई रामगोपाल यादव को लोहिया ट्रस्ट के सचिव पद से बर्खास्त कर दिया था और उनकी जगह शिवपाल यादव को सचिव बना दिया था।

साथ ही अखिलेश के करीबी चार सदस्यों को भी ट्रस्ट से बेदखल कर दिया था। मुलायम सिंह ने अखिलेश के करीबी माने जाने वाले राम गोविंद चौधरी, ऊषा वर्मा, अशोक शाक्य और अहमद हसन को ट्रस्ट से बेदखल किया। इनकी जगह शिवपाल के चार करीबियों को सदस्य बनाया गया।

 

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply