Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bollywood / बॉलीवुड डायरेक्टर मुस्तफ़ा इंजीनियर ने शूटिंग के लिए फिर से चुना नैनीताल, तो सबको चौंकाते हुए दिल्ली की इस खूबसूरत हीरोइन को लिया अपनी फिल्म में…

बॉलीवुड डायरेक्टर मुस्तफ़ा इंजीनियर ने शूटिंग के लिए फिर से चुना नैनीताल, तो सबको चौंकाते हुए दिल्ली की इस खूबसूरत हीरोइन को लिया अपनी फिल्म में…

 

 

बॉलीवुड डायरेक्टर मुस्तफ़ा इंजीनियर ने अपनी आगामी फिल्म के लिए लोकेशन की तलाश कर ली है। उनकी सबसे पसंदीदा जगहों में से एक नैनीताल और उसके आस-पास की सुंदर वादियां हैं जो मुस्तफ़ा को बेहद पसंद हैं। इससे पहले भी मुस्तफ़ा इन्ही सुंदर वादियों में अपनी फ़िल्म “कुछ कहा आपने” और “चाँद के पार चलो” की शूटिंग कर चुके हैं। इस बार भी उन्होंने इन्हीं सुंदर वादियों में अपनी फिल्म को बनाने का फैसला लिया है।

लोकेशन की तलाश में आये मुस्तफ़ा इंजीनियर ने दिल्ली की हिरोइन को भी चुन लिया। जिनका नाम “फरहा रिज़वी” है फरहा वैसे तो यूपी के हरदोई जिले की रहने वाली हैं लेकिन वो काफी समय से दिल्ली में ही रह रही हैं। सादगी पसंद फरहा मॉडलिंग में अपना कैरियर खोज रहीं थी कि अचानक मुस्तफ़ा इंजीनियर से उनकी मुलाक़ात हुई। मुस्तफ़ा इंजीनियर को फरहा रिज़वी की सादगी बेहद पसंद आयी और उन्हें जो चाहिए था वो फरहा में मिल गया। पहले दिल्ली की ही किसी और मॉडल को लेकर अटकलें लगायी जा रहीं थीं लेकिन मुस्तफ़ा इंजीनियर ने सभी अटकलों को खारिज़ करते हुए फरहा को अपनी फिल्म के लिए चुन लिया।

जल्द ही इस म्यूजिकल लव स्टोरी की शूटिंग शुरू हो जाएगी। अभी इस फ़िल्म के गाने तैयार हो रहे हैं।

आपको बता दें कि फरहा रिज़वी ने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है इसके अलावा मॉडलिंग, एंकरिंग, डांसिंग भी फरहा का शौक रहे हैं।
फरहा वैसे तो बिंदास गर्ल हैं लेकिन बेहद खूबसूरत होने के बाबजूद वो सादगी पसंद हैं। उनमें नाममात्र का भी दिखावा नहीं है। फरहा जिनती सुंदर हैं वो दिल की भी उतनी ही अच्छी हैं।

और यही कारण है कि मुस्तफ़ा इंजीनियर को वो एक नज़र में भा गयीं और उन्हें अपनी फिल्म में ले रहे हैं।

इसके अलावा मुस्तफ़ा इंजीनियर नोएडा में भी अपना एक प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस खोल रहे हैं। मुम्बई के बाद अब नोएडा में भी उनका ऑफिस होगा।

मुस्तफ़ा इंजीनियर बैक टू बैक 3 फिल्में लेकर आ रहे हैं। इनमें एक म्यूजिकल लव स्टोरी होगी तो दूसरी लव, एक्शन, ड्रामा से भरपूर होगी तो तीसरी जबर्दस्त गुदगुदाएगी यानि कि कॉमेडी मूवी मुस्तफ़ा जल्द लेकर आ रहे हैं।

अभी दिल्ली और इसके आस-पास में भी मुस्तफ़ा लोकेशन फाइनल कर रहे हैं वो 2 दिन और दिल्ली में रुकेंगे इसके बाद शूटिंग की जगह फाइनल होने के बाद मुम्बई निकल जाएंगे।

 

*****

ख़बर 24 एक्सप्रेस

 

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply