आखिरकार तमिलनाडु के सीएम को पूर्व सीएम जयललिता की मौत की जांच के आदेश देने ही पड़े। ऊंन पर आरोप लग रहे थे कि वो शशिकला के साथ मिलकर जांच में सहयोग नही कर रहे हैं और ना ही जांच कमेटी का गठन करने देर रहे हैं।
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता की मौत की न्यायिक जांच होगी। सीएम पलानीसामी ने जयललिता की मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने कहा कि रिटायर्ड जज जयललिता( अम्मा) की मौत की जांच करेंगे। इसके अलावा सीएम पलानीसामी ने जानकारी दी कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के चेन्नई स्थित आवास को मेमोरियल बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि 5 दिसंबर को चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में जयललिता की मौत हो गई थी। जिसके बाद से ही पार्टी के सदस्यों के एक गुट ने उनकी मृत्यु के आसपास परिस्थितियों पर सवाल उठाया था।
आपको बता दें कि जयललिता की मौत के बाद सबसे पहले पन्नीरसेल्वम के करीबी पांड्यन बंधुओं ने ही अम्मा की हत्या का आरोप शशिकला और उनके परिवार वालों पर लगाया था।
मालूम हो कि जयललिता की मौत के बाद ही एआईएडीएमके में कई दिनों तक सियासी बवाल चलता रहा।
तमिलनाडु के सीएम की कुर्सी के लिए भी पार्टी घमासान सुर्खियों में छाया रहा और उसी दौरान शशिकला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल जाना पड़ा है। इतना ही नहीं शशिकला के भतीजे दिनाकरन भी कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं।