Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Dharm Sansar / स्वामी सत्येंद्र जी महाराज ने कृष्ण जन्मोत्सव और स्वतंत्रता दिवस पर किया विशेष पूजा का आयोजन

स्वामी सत्येंद्र जी महाराज ने कृष्ण जन्मोत्सव और स्वतंत्रता दिवस पर किया विशेष पूजा का आयोजन

 

 

स्वामी सत्येंद्र जी महाराज ने बुलंदशहर स्थित शनि मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया और देश मे आपसी भाईचारे, शांति को बनाये रखने के लिए हवन किया। शहीदों की आत्मा की शांति के लिए विशेष पूजा पाठ की गयी और आहुतियां भी दी गयीं।

स्वामी सत्येंद्र जी महाराज ने गोरखपुर में पैर पसार रही ख़तरनाक बीमारी से लड़ने के लिए और मृत बच्चों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवारों के लिए भगवान से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि वो ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि गोरखपुर और उसके आस पास के इलाके के हालात जल्द से जल्द सामान्य हों और सभी कुशलतापूर्वक अपने घर परिवार के साथ रहें।

साथ ही स्वामी जी ने कहा कि पाकिस्तान और चीन के उपद्रवी लोगों और उसके समर्थकों को सदबुद्धि और आतंकवाद के सम्पूर्ण विनाश के लिए सम्पूर्ण भारत में हिन्दुत्त्व का आवाहन है की- वो अपने अपने इष्ट देवी देव के सामने पूजाघर में 24 घँटे की अखण्ड घी या तेल की ज्योत जलाये अथवा अपने पास के मंदिर व् नदी के तट पर बैठकर विध्न नाशक शत्रुनाशक इष्ट मंत्रों का जप इस संकल्प से करे की- पाकिस्तान और चीन के उपद्रवी लोगों को सदबुद्धि दे और दुष्टबुद्धि वाले आतंकवादियों का विनाश करे तथा हमारी भारतीय सेना को उच्चतम मनोबल और रक्षा की प्राप्ति हो।

इसी हेतु सत्यास्मि मिशन के समस्त भक्तगण अपने अपने पूजाघर स्थानों में श्रीमद् सत्यनारायण और भगवती पूर्णिमाँ के अवतार यज्ञ भगवान और दक्षिणा यज्ञई देवी का विघ्ननाशक जप और यज्ञाहुति प्रदान करेंगे इसी हेतु आप सभी हिन्दुत्ववादी ब्राह्मणों-मन्त्रज्ञों-तंत्रज्ञों व् सदजनों का इस धर्म कार्य में आवाहन है।

जय सनातन धर्म और उसके भक्तों की जय

जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः

Check Also

ESTABLISH SATYUG OF SANATAN Religion to MAKE EVERY CHILD TRULY A PRINCE OR PRINCESS

Dr. Swatantra Jain is a great scholar of Sanatan Dharma. And he is spreading Sanatan …

Leave a Reply