Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / कोई इंसान नहीं बल्कि यह काट रहा था बाल, जब हुआ कैमरे में कैद तो उड़ गए सबके होश

कोई इंसान नहीं बल्कि यह काट रहा था बाल, जब हुआ कैमरे में कैद तो उड़ गए सबके होश

 

यूपी, दिल्ली, हरियाणा में अपना खौफ फ़ैलाने वाला ये अदृश्य जीव अब सबके सामने है। इस जीव ने हर जगह पर अपना खौफ इतना फैला दिया है कि महिलाएं खुद-पे-खुद अपने बाल काट गंजी हुए जा रही हैं।
यूपी के दर्जन भर से अधिक शहरों के ग्रामीण इलाकों में चोटी कटवा के आतंक के बीच वह वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बाल काटने वाले कीड़े को पकड़ा गया है।

ग्रामीणों ने एक चिकित्सीय एक्सपर्ट की मदद से इस कीड़े को पकड़ा है। जो बाल काटता था। कीड़े को पकड़ने के बाद कैमरे के सामने वह भी कराया गया। जो अमूमन हर कोई देखना चाह रहा था। यानी कीड़े के सामने जब बाल आया तो वह उसे बड़ी तेजी के साथ कुतरने लगा। आश्चर्य की बात यह रही की कीड़ा ग्रामीणों के हाथ में जकड़ा हुआ था। लोग उसके साथ काफी देर से एक्सपेरिमेंट कर रहे थे। लेकिन बावजूद इसके कीड़े की बाल काटने की प्रवृति में कोई बदलाव नहीं आया।

इस वीडियो में देखें कि किस प्रकार ये कीड़ा बालों को काट रहा है।

 

 

इस कीड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला गया। जिसके बाद वीडियो को देखने वालों की संख्या कुछ ही मिनट में हजारों पहुंच गई। वायरल हो रहे बालकटवा कीड़े का नाम अभी तक मैकी बताया जा रहा है। हालांकि वन्य जीव संरक्षक इलाहाबाद वीके टर्जन ने बताया वीडियो में जो कीड़ा दिख रहा है। वह बाल कुतरने में एक्सपर्ट लग रहा है। लेकिन जब तक यह पहचान के लिये नहीं आता। इसके बारे में और अधिक नहीं बताया जा सकता।

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply