दुनिया के पांच सबसे खतरनाक हथियारों में से एक PETN मिलने से यूपी विधानसभा में सब्सनी फैल गयी। सबसे बड़ी बात यह है कि इस विस्फोटक को मेटल डिडेक्टर भी नहीं पकड़ सकता है।
यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन चौकन्ना हो गया है। अब दिल्ली के दोनों सदनों में सुरक्षा जांच चल रही है। राज्यसभा और लोकसभा में स्पेशल टीम जांच कर रही है। जांच में 7 खोजी कुत्तों को भी लगाया गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक संसद में 60 लोगों की स्पेशल टीम जांच कर रही है। मेडल डिटेक्टर सहित कई इलेक्ट्रानिक गैजेट्स के साथ जांच की जा रही है। सभी सीटों के नीचे तलाशी ली जा रही है।
गौरतलब है कि 12 जुलाई को यूपी विधानसभा में पीईटीएन नाम का विस्फोटक मिला था। मिले विस्फोटक की मात्रा 150 ग्राम थी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं थी। यह विस्फोटक समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे की सीट के नीचे मिला था जिसके बाद मनोज ने सीएम योगी से सुरक्षा कड़ी करने की मांग की थी।
वहीं यूपी विधानसभा में मिले विस्फोटक पर सीएम योगी ने कहा कि खतरनाक विस्फोटक मिलना बड़ी आतंकवादी साजिश का हिस्सा है। इसका हर हाल में खुलासा होना ही चाहिए। सीएम ने इस मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग की। सीएम योगी ने यह भी कहा कि यह मामला 22 करोड़ लोगों की सुरक्षा से जुड़ा है। यह सभी सुरक्षा एजेंसियों की जिम्मेदारी है कि जल्द से जल्द कार्रवाई करें।