Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / योगी सरकार का पहला भारी भरकम बजट, जानिए क्या है इस बजट की खास बात

योगी सरकार का पहला भारी भरकम बजट, जानिए क्या है इस बजट की खास बात

 

यूपी की योगी सरकार ने आज विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया। इस बजट की सबसे खास बात यह रही कि ये अब तक का सबसे भारी भरकम बजट रहा है।

प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज यूपी विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया। योगी आदित्यनाथ सरकार ने वर्ष 2017-18 के लिए 3 लाख 84 हजार 659 करोड रुपये का भारी भरकम बजट पेश किया। बजट की खास बात यह है कि किसानों की कर्जमाफी के लिए बजट से ही 36 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। उप्र की योगी सरकार की तरफ से राज्य के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने वर्ष 2017-18 का बजट पेश किया।

योगी सरकार का यह बजट पिछली अखिलेश सरकार की 2016-17 के बजट से 10. 9 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने सदन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के इस बजट में प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों के फसली ऋण की राज्य सरकार द्वारा अदायगी किए जाने की व्यवस्था की गई है।

सरकार की तरफ से इसके लिए 36 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा, हमारी सरकार द्वारा पहले 100 दिनों के भीतर ही गन्ना किसानों को 22 हजार 682 करोड रुपये का भुगतान सुनिश्चित कराया जा चुका है। बजट में दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्घि योजना के लिए 10 करोड रुपये की व्यवस्था की गई है।

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply