वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना सर्वश्रेठ प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया की टेस्ट टीम में भी कोई खासा बदलाव नही किया गया हूं। चोट के कारण बाहर चल रहे रोहित शर्मा की वापसी हुई वहीं तेज़ रन बनाने वाले हार्दिक पांड्या भी टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं।
बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। टीम में रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है। आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में मांसपेशियों में चोट के कारण रोहित टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे। वनडे और टी20 टीम में भारतीय टीम के स्थायी सदस्य बन चुके पंड्या को इस दौरे पर अपने डेब्यू की उम्मीद होगी। इस बार टूर के लिए किसी अभ्यास मैच की घोषणा नहीं हुई है।
रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ-साथ टीम में कुलदीप यादव को तीसरे स्पिनर के तौर पर जगह मिली है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक जडऩे वाले करुण नायर को बाहर किया गया है। करुण के स्थान पर रोहित शर्मा की वापसी हुई है। हार्दिक पंड्या का इससे पहले भी टेस्ट टीम में चयन हुआ था, लेकिन तब उन्हें अपने टेस्ट करियर की शुरुआत का मौका नहीं मिला।
इस दौरे पर भारतीय टीम तीन टेस्ट मैच खेलेगी। ये मैच गॉल, कोलंबो और कैंडी में खेले जाएंगे। भारतीय टीम 26 जुलाई को गॉल में सीरीज का पहला टेस्ट खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत ने आखिरी बार 2015 में श्रीलंका का दौरा किया था। तब टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी।
टेस्ट टीम इस प्रकार है :
विराट कोहली (कैप्टन), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित, अश्विन, जाडेजा, साहा, इशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, शमी, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद।