Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ अपने एकमात्र टी20 मैच में शानदार स्कोर के बाद भी हार गई टीम इंडिया

वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ अपने एकमात्र टी20 मैच में शानदार स्कोर के बाद भी हार गई टीम इंडिया

 

 

 

भारत ने अपने एक मात्र टी20 मैच में शानदार खेल दिखाया और 20 ओवर के इस मैच में 9 से ऊपर के रन रेट के साथ ताबड़तोड़ 190 रन बना डाले। लेकिन इविन लुईस की शतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने सबीना पार्क मैदान में खेले गए इस अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में भारत को 9 विकेट से हरा दिया।
हराया ही नही बल्कि किसी भी भारतीय गेंदबाज को अपने सामने टिकने ही नही दिया।
टीम इंडिया के 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 18.3 ओवर में 194 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। वेस्टइंडीज की टीम ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीता। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को क्रिस गेल और इविन लुईस ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 बॉल पर 82 रन की साझेदारी की। मैच में विंडीज की ओर से इविन लुईस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टी-20 करियर का दूसरा शतक लगाया।

लुईस ने अपने 100 रन केवल 53 बॉल पर पूरे किए, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के भी लगाए। उन्होंने अपने 50 रन केवल 24 बॉल पर पूरे किए थे। मैच में उन्हें दो जीवनदान भी मिले। जब छठें ओवर में शमी ने और सातवें ओवर में कार्तिक ने उनका कैच छोड़ दिया। तब वे केवल 53 रन पर खेल रहे थे। लुईस ने करियर का पहला शतक भी भारत के खिलाफ पिछले साल अमेरिका में हुए टी-20 मैच में लगाई थी। वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका 8.2 ओवर में कुलदीप यादव ने दिया। जब उनकी बॉल पर क्रिस गेल (18) को धोनी ने कैच कर लिया। ये उनके टी-20 करियर का पहला विकेट रहा। गेल को दूसरे ही ओवर में एक जीवनदान भी मिला था, जब अश्विन की बॉल पर धोनी ने उनकी स्टम्पिंग मिस कर दी थी। हालांकि वे इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा सके।

इससे पहले भारत ने वेस्ट इंडीज के सामने जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान विराट कोहली (39) और शिखर धवन (23) ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने 5.3 ओवरों में 11.63 की तेज रनगति से 64 रन जोड़े। कप्तान कोहली 22 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाने के बाद केसरिक विलियम्स का शिकार हुए। धवन भी दो गेंद बाद ही इसी ओवर में रन आउट हो पवेलियन लौटे। उन्होंने 12 गेंदों में पांच बाउंड्री हासिल की।

 

पहले बैटिंग का न्योता मिलने पर कप्तान विराट कोहली (22 गेंदों पर 39 रन) और शिखर धवन (12 गेंदों पर 23 रन) ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

इन दोनों के तीन गेंदों के अंदर पवेलियन लौटने के बाद दिनेश कार्तिक (29 गेंदों पर 48 रन) और ऋषभ पंत (38 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। इससे भारत ने छह विकेट पर 190 रन बनाए। लुईस ने 62 गेंदों पर नाबाद 125 रन बनाये, जिसमें छह चौकों के अलावा 12 गगनचुंबी छक्के शामिल हैं। उन्होंने क्रिस गेल (18) के साथ पहले विकेट के लिए 50 गेंदों पर 82 रन जोडे़ और फिर मर्लोन सैमुअल्स (नाबाद 36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 112 रन की अटूट साझेदारी की।


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

Ghaziabad से Bangladesh तक मौत का कारोबार Medical Store वाला Saurabh Tyagi कैसे बना कफ सिरप का किंग?

Ghaziabad से Bangladesh तक मौत का कारोबार Medical Store वाला Saurabh Tyagi कैसे बना कफ सिरप का किंग?

Leave a Reply

Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading