पाकिस्तान है कि वो अपने मुंह पर थप्पड़ खाये जा रहा है। खाये जा रहा है। लेकिन पाकिस्तान है कि सुधरने का नाम नही ले रहा है।
वैसे पाकिस्तान के बारे में फेमस है कि बार-बार मुंह की खाने के बाद भी जो न सुधरे वो पाकिस्तान।
एलओसी पर पाक की ओर से दागे गए गोलों के जवाब में पाक सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। दो पाक सैनिक ढेर कर दिए गए, जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हुए हैं। कई पाक चौकियां तबाह हुई हैं। इससे बौखलाए पाक ने रविवार को दिनभर की शांति के बाद शाम को भारतीय चौकियों तथा ग्रामीण इलाकों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी शुरू कर दी।
पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के करमाड़ा सेक्टर में कसलियां, चक्कां दा बाग, करमाड़ा, खड़ी और फकीरदरा में भारतीय सेना की चौकियों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को निशाना बना कर भारी गोलाबारी की। शाम लगभग छह बजे पाक सेना की 24 फ्रंटियर फोर्स ने अपनी चौकियां बकरी, बकरी-1, मैदान और 494 से भारतीय सेना की 15 मराठालाई इंफेंट्री रेजीमेंट चौकियाें बेगम, चीता, नोल और सुसर के साथ गांव करमाड़ा, कसलियां, खड़ी, फकीरदरा आदि ग्रामीण क्षेत्रों को निशाना बना कर गोले दागने शुरू किए। इसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।
करमाड़ा सेक्टर में अग्रिम चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाए जाने पर शनिवार को भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना की जवाबी कार्रवाई में पाक अधिकृत तैत्रिनोट क्षेत्र में तीन नागरिकों और बांडी अब्बासपुर में एक नागरिक की मौत हो गई थी।
शनिवार को पाक की गोलाबारी में भारतीय सेना के जवान मोहम्मद शौकत और उनकी पत्नी साफिया बी की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनकी तीन पुत्रियाें समेत चार लोग घायल हो गए थे। गोलाबारी में कई घरों और स्कूलों को नुकसान पहुंचा था।