Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bihar / बिहार में जंगलराज पार्ट 2, बिहार की सरकार विफलताओं की सरकार: डॉ. प्रेम कुमार

बिहार में जंगलराज पार्ट 2, बिहार की सरकार विफलताओं की सरकार: डॉ. प्रेम कुमार

8 views

 

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार ने ख़बर 24 एक्सप्रेस से विशेष बातचीत की, दिल्ली बिहार निवास में ख़बर 24 एक्सप्रेस के एडिटर इन चीफ मनीष कुमार से बातचीत करते हुए उन्होंने बिहार को लेकर कई खुलासे किये। बिहार की राजनीति में हो रही उथल पुथल और कानून व्यवस्था को लेकर डॉ. प्रेम कुमार ने मनीष कुमार के साथ चर्चा की। डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि सूबे में सरकार हर मोर्चे पर विफल है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज नहीं बल्कि अपराधियों का राज आ गया है। बिहार में आये दिन हत्याएं, लूट, चोरी डकैती की घटनाएँ बढ़ रही हैं। महागठबंधन सरकार में अपराध के आंकड़े दिनों दिन बढ़ रहे हैं। डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपने प्रदेश की जनता की सुरक्षा की गारंटी दें। प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य में हर जगह लूट मची है। प्रेम कुमार के मुताबिक नीतीश कुमार जब तक भारतीय जनता पार्टी के साथ थे तब तक बिहार में सुशासन था। लेकिन जैसे ही नीतीश ने महागठबंधन बनाया और वे लालू के साथ गए वैसे ही बिहार में फिर से लालू के समय का जंगराज स्थापित हो गया।

प्रतिपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि महागठबंधन में नीतीश, लालू और कांग्रेस की वैशाखी पर चल रहा है। नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल नज़र आ रही है। डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का ख़्वाब देख रहे हैं।

महागठबंधन में हो रही अस्थिरता और टूट के सवाल पर डॉ. प्रेम कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि झूंठ की बुनियाद पर बनी इमारत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकती है वो एक दिन बिखर ही जाती है।
जब डॉ. कुमार से पूंछा कि अगर गठबंधन टूटता है तो क्या भाजपा नीतीश कुमार को दोबारा गले से लगाएगी? उन्होंने कहा कि नितीश जबतक भाजपा के साथ थे तब तक बिहार में कानून व्यवस्था ठीक थी और बिहार में कानून राज था। अगर नीतीश हमारे साथ आने की बात करते हैं तो ये फैसला माननीय अमित शाह या पार्टी के शीर्ष नेता करेंगे।

परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ियों के सवाल पर डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि नीतीश अपने मंत्रियों को बचा रहे हैं परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ियों में सत्ता पक्ष के कई मंत्री और विधायक के शामिल होने का भी आरोप लगाया।

डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य सरकार सूबे के विकास में दिलचस्पी नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार पर से पकड़ ढीली हो गयी है। लालू और सोनिया गांधी के इशारे पर सरकार चल रही है। आज सूबे में लूट, हत्या, बलात्कार की घटना में इजाफा हुआ है। इसके कारण आमजन भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में सदभाव व भाईचारे को समाप्त कर तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में चोरी, डकैती, लूट हत्या आम बात हो गयी है। पूरे बिहार में कानून राज नहीं दिख रहा है। अपराधियों का बोलबाला है। पुलिस असफल हो रही है। अपराधियों को पुलिस पकड़ नहीं पा रही है। पूरे बिहार में जंगल राज-2 आ गया है।

प्रेम कुमार ने कहा कि अपराधिक घटनाओं के लिए नीतीश सरकार जिम्मेदार है। नीतीश को सत्ता में बैठे रहने का कोई हक नहीं है। नीतीश को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। प्रेम कुमार ने कहा कि अगर अपराध पर लगाम नहीं लगाया गया तो हम चुप नहीं बैठेंगे। हम आंदोलन पर उतरेंगे और सरकार को घेरेंगे।
डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि वे और उनकी पार्टी गांव-गांव शहर-शहर हर घर जाकर सरकार की नाकामियों को गिनाएंगे और सरकार व उसके मंत्री का असली चेहरा आम जनता को दिखाएंगे।

डॉ. कुमार ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी देश के लिए दिन रात लगे हुए हैं वे अपने स्वाथ्य की चिंता किये बिना रात दिन भागदौड़ करते हुए देश की तरक्की में एक नया अध्याय लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक जैसी घटनाओं से आतंकवादियों और देशविरोधी ताकतों की कमर टूट रही है। उन्होंने कहा कि माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है, अपराधियों के हौसले पस्त हैं। पाकिस्तान माननीय मोदी के कारण हर मोर्चे पर विफल नज़र आ रहा है और माननीय मोदी ने पाकिस्तान का चेहरा पूरे विश्व के सामने लाकर रख दिया है।

 

********

एक्सक्लूसिव
ख़बर 24 एक्सप्रेस

 

Check Also

Nagpur हिंसा के ऊपर Chandrashekhar Bawankule ने की ये अपील

नागपुर में अफवाह के बाद जिस तरह की आग लगी उससे हर कोई हैरान है। …

Leave a Reply