जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। जहाँ परिवार के 4 लोग मौत के मुंह में समा गए। आपको बता दें कि गुलमर्ग में रोपवे का केबल टूटने से 7 पर्यटकों की मौत हो गई है। मृतक में से 4 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। वहीं खबर है कि कुछ लोग अभी फंसे भी है, जिन्हें निकालने के प्रयास जारी है।
ये हादसा गुलमर्ग के गोंदोला में हुआ। गोंडोला में दो पहाड़ों के बीच आने जाने के लिए रोपवे सर्विस है। ये रोपवे कोंगदूरी पहाड़ और अफरवात चोटी (समुद्रतल से 13780 फिट की उंचाई) के बीच चलती है। इस हादसे में रोपवे नीचे खाईं में गिर गया है, जिसमें अभी कई और लोगों के फंसे होने की जानकारियां मिल रही हैं।
जानकारी के मुताबिक हादसे में मारे गए लोगों में 4 लोग एक ही परिवार के थे, और वो दिल्ली के शालीमार बाग इलाके से गुलमर्ग गए थे। मृतकों में जयंत अंद्रास्कर, उनकी पत्नी मानशिया अंद्रास्कर और दो बेटियां अनागा और जाह्नवी शामिल हैं। इनके साथ ही स्थानीय व्यक्ति मुख्तार अहमद गनी की भी मौत हो गई।