जब आपकी आँखों के सामने पेट्रोल पानी की तरह बहता दिखाई दे तो कैसा महसूस होता है? ऐसा ही एक नज़ारा दिल्ली में देखने को मिला जहाँ तेल से भरा एक टैंकर पलट गया और 20000 लीटर तेल सड़क पीकर बहने लगा। ये देखकर लोग इक्कट्ठा हो गए इससे पहले कोई तेल को लूट पाता इतने ही पुलिस पहुँच गयी।
दिल्ली के मूलचंद की सड़क पर एक ऑयल का टैंकर असंतुलित होकर पलट गया। टैंकर के पलट जाने के बाद उसमें भरा पेट्रोल सड़क पर पानी की तरह बहने लगा और हालात ये हो गए कि वहां ऑयल की नदी बहने लगी। बताया जा रहा है कि इस ट्रक में करीब 20 हजार लीटर पेट्रोल भरा हुआ था।
इस वजह से सड़क पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ है और वहां जाम लग गया है। ट्रक के सड़क पर पलट जाने की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई है। ऑयल टैंकर की चपेट में आने की वजह से दो लोग घायल हो गए हैं।