योगी सरकार की इस महिला मंत्री ने कुछ ऐसा काम किया जिससे योगी सरकार पर उठ रहे है सवाल। और उठे भी क्यों ना, इन मंत्री महोदया ने काम ही ऐसा किया है। महिला शशक्तिकरण से अपनी राजनीति चमकाने वाली इस मंत्री को शायद बच्चा बच्चा जानता हो। जी हां हम बात कर रहे हैं स्वाति सिंह की। यूपी में लचर कानून व्यवस्था को लेकर जहां योगी सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर हैं। वहीं योगी सरकार की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह राजधानी लखनऊ में एक बीयर शॉप का उद्घाटन करती नजर आ रही हैं।
बता दें कि जहां योगी सरकार शराब को रोकने की बात कह रही है। वहीं उनकी सरकार की महिला मंत्री शराब (बीयर) को बढ़ावा दे रहीं। उन्होंने बीते दिनों ‘बी द् बीयर’ शॉप का उद्घाटन किया था। लेकिन तस्वीर अब सामने आई हैं।
एक ओर यूपी की महिलाएं शराबबंदी को लेकर सड़कों पर हंगामा कर रही हैं वहीं दूसरी ओर योगी सरकार में महिला कल्याण राज्य मंत्री स्वाति सिंह की एक बीयर शॉप के उद्धाटन की तस्वीरों ने बवाल मचा दिया है।
स्वाति सिंह की ये तस्वीरें 20 मई की हैं जो कि अब वायरल हुईं। ये तस्वीरें वायरल होते ही स्वाति विवाद में घिर गई हैं। बता दें कि स्वाति सिंह मायावती को अपशब्द कहने वाले भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी हैं।
बीती जुलाई भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ बेहद अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था। जिसके चलते बसपाइयों ने लखनऊ की सड़कों पर जमकर बवाल किया और दयाशंकर की पत्नी और बेटी के बारे में अपशब्द कहे थे। इसके बाद बेटी के लिए अपशब्दों के विरोध में स्वाति सिंह ने प्रदर्शन किया था साथ ही बसपाइयों के खिलाफ थाने पहुंची थीं।
बता दें कि जहां एक ओर यूपी सरकार शराब बंदी पर विचार कर रही है ऐसे में भाजपा मंत्री की इस हरकत ने सरकार की किरकिरी करवा दी है।
जानकारी के मुताबिक बी द बीयर नाम की ये शॉप लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर में हैं। बताया जा रहा है कि बीयर शॉप की ओनर स्वाति सिंह की दोस्त हैं। इस शॉप के उद्धाटन में चीफ गेस्ट स्वाति सिंह थीं तो उनके पति दयाशंकर स्पेशल गेस्ट थे।