Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bollywood / एक शख़्सियत ऐसी भी: राजकुमार कनौजिया, बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान

एक शख़्सियत ऐसी भी: राजकुमार कनौजिया, बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान

78 views

 

 

 

 

शख़्सियत में आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले राजकुमार कनौजिया की, 11 जून 1972 को जन्मे राजकुमार कनौजिया ने लगभग 70 फ़िल्में, कई टीवी सीरियल और लगभग 300 एड फिल्म्स की हैं। रंगमंच से जुड़े इस कलाकार ने अपनी कलाकारी से लोगों के दिलों में खासी जगह बनायी है।

ख़बर 24 एक्सप्रेस राजकुमार कनौजिया के संघर्ष से सफलता तक की कहानी बताएगा और उनसे जुड़े हर एक पहलु को आप सभी के सामने लाएगा।

राजकुमार कनौजिया ने अपनी शुरुआत थियेटर से की, इनको थियेटर से इतना लगाव रहा कि ये आज भी फिल्मों के साथ-साथ थियेटर करना नहीं छोड़ते।
राजकुमार कनौजिया का मानना है कि थियेटर आपको बहुत कुछ सिखा देता है आपको मजबूत कर देता है, आपकी एक्टिंग को निखार देता है।

 

 

आपको बता दें कि राजकुमार कनौजिया ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया, यूपी में जन्में राजकुमार मात्र ढाई महीने के थे जब इनका परिवार मुंबई में शिफ्ट हो गया। दसवीं क्लास से ही इनकी तमन्ना फिल्मों में जाने की हो गयी और इसके लिए राजकुमार कोशिश में लग गए। लेकिन इनके माता पिता नहीं चाहते थे कि इनका बेटा फिल्मों में जाए या हीरो बने। लेकिन राजकुमार की चाहत उन्हें बॉलीवुड तक खींच के ले गयी और इन्होने अपनी शुरआत पृथ्वी थियेटर से कर दी। राजकुमार का कहना है कि उनके गुरु मकरंद देश पण्डे ने उनका बड़ा साथ दिया, उनकी बदौलत ये आज इस मुकाम पर हैं। मकरंद देश पण्डे का थियेटर में काफी बड़ा नाम है।

 

 

राजकुमार कनौजिया के मुताबिक शुरुवाती दौर में उन्हें काम वाले लोग कम बरगलाने वाले लोग ज्यादा मिले और इनमें अधिकतर वो लोग थे जो इनको गलत संगत में डालना चाहते थे लेकिन ये जैसे तैसे बचते बचाते अपने सपने की तलाश में निकल पड़े। घर वालों ने राजकुमार की बिलकुल भी मदद नहीं की। उनके माता पिता नहीं चाहते थे कि राजकुमार फिल्मों में जाएँ, इसी वजह से उनका फ़ोन तक उनसे ले लिया गया, उनको कहीं जाने के पैसे तक नहीं दिए जाते थे।
यहाँ तक कि उनको पैसे ना होने की वजह से ऑडिशन के लिए पैदल ही जाना पड़ता था। बांद्रा, खार चर्चगेट आदि इलाकों का सफर पैदल ही तय किया लेकिन राजकुमार ने हार नहीं मानी। अगर राजकुमार कनौजिया के सघर्ष की बात करें तो जितना कहा जाए उतना कम है।

 

लेकिन इसके बाद जो सफ़लता उन्हें मिली वो काबिले तारीफ है। स्टाइल, वन टू थ्री, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, डॉली की डोली, दबंग 2, डायरेक्ट इश्क़, हासिल जैसी तमाम बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका मिला लगभग 70 फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके राजकुमार को उनकी सफ़लता के कई अवार्ड मिले। राजकुमार के मुताबिक “हासिल” उनके दिल की सबसे करीब फिल्म रही है।
राजुमार कनौजिया ने 6 इंटरनेशनल फ़िल्में में भी किरदार निभाया है, टीवी के कई बड़े सीरियल जैसे बालिका वधु, फुलवा में किरदार निभाया है।
300 से ज्यादा एड फिल्म राजकुमार कनौजिया ने की हैं जिनमें कई बड़े एड भी हैं जो आप रोजाना अपने टीवी पर देखते होंगे।
भावी पीडिया, ब्रूनी, फ्लैम ये इनकी आने वाली फ़िल्में हैं।

 

 

 

राजकुमार कनौजिया बहुत ही मेहनती और अपने काम के प्रति बड़े ईमानदार हैं। राजकुमार कनौजिया कॉमेडी से लेकर सीरियस हर रोल में फिट नज़र आते हैं।
राजकुमार कनौजिया आज अपने में एक बड़े स्टार हैं जो अपने दम पर बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं। आज इनकी अपनी फेन फॉलोइंग है लोग इनको देखना पसंद करते हैं।

राजकुमार कनौजिया के मुताबिक उनकी शादी एक्टिंग से हो गयी थी लेकिन माता पिता के कहने से उन्होंने राजश्री कनौजिया से शादी कर ली। इनका एक सुन्दर सा सात साल का बेटा मेधांश है।

राजकुमार कनौजिया की पत्नी के मुताबिक इनके पति बेहद ही अच्छे और बहुत प्यार करने वाले हैं। राजश्री जी के मुताबिक राजकुमार को किसी भी गलत चीज का शौक नहीं है वो पान मसाला बीड़ी सिगरेट दारु किसी प्रकार की गलत चीजों को हाथ नहीं लगाते हैं। आपने काम और अपने परिवार के प्रति बहुत ही ईमानदार हैं। उनकी पत्नी के मुताबिक राजकुमार को एक बड़ा शौक है वो है एंटिक चीजों का और उनका घर एंटिक फर्नीचर और एंटिक चीजों से भरा पड़ा है। 

आपको बता दें कि राजकुमार कनौजिया दिल के बहुत ही अच्छे इंसान हैं, सोशल एक्टिविटीज़ भी करते रहते हैं। लेकिन मायानगरी में उन्हें बाल कलाकार पसंद नहीं हैं उनका मानना है कि बच्चे बच्चे होते हैं उन्हें माँ बाप का भरपूर प्यार मिलना चाहिए। उनको अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए लेकिन आजकल के माँ बाप बच्चों से फुल टाइम काम करवाते हैं और बच्चो से उनकी हद से ज्यादा उम्मीद बढ़ जाती है राजकुमार के मुताबिक ये मायानगरी है जहाँ बच्चे का बहुत शोषण होता है और बच्चे उम्र से पहले जल्दी बड़े हो जाते हैं। ऐसे माँ बाप को सोचना चाहिए।

 

 

 

राजकुमार कनौजिया साथ ही जानवरो के प्रति प्रेम भावना भी दिखा चुके हैं उन्होंने अभी हाल ही में अपने फेसबुक पर शेयर किया था कि लोगों को स्ट्रीट डॉग पालने चाहिए उनकी देखभाल करनी चाहिए।

खैर राजकुमार कनौजिया के बारे में जितनी बातें करें उतनी कम हैं।

हमारी ईश्वर से यही कामना है कि राजकुमार कनौजिया और उनका पूरा परिवार हमेशा खुश रहे स्वस्थ रहे, और उनके सारे सपने पूरे हों। राजकुमार कनौजिया अपने जीवन में बहुत आगे बढ़ें और बड़ी से बड़ी फ़िल्में वो करते जाएँ, हम राजकुमार कनौजिया के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उन्हें उनके सफलतम जीवन की शुभकामनायें भी देते हैं।
इसी के साथ फिर किसी नयी शख्सियत के साथ दोबारा मुलाक़ात होगी। आप ख़बर 24 एक्सप्रेस के साथ बने रहिये और अगर आपकी नज़र में भी ऐसी कोई शख़्सियत है जिनके बारे में आप हमें बताना चाहते हैं या शख़्सियत से जुड़े अपने सुझाव हमें देना चाहते हैं तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं।

 

जय हिन्द

Khabar 24 Express

Exclusive

****

न्यूज़, शिकायत, सुझाव और विज्ञापन के लिए संपर्क करें। हमारी मेल आईडी और नं0 नोट करें…

ख़बर 24 एक्सप्रेस

editor@khabar24.co.in

manish@khabar24.co.in

+919654969006, 9654663551

Follow us :

Check Also

Mirzapur की Priyanshi Pandey का सच आया सामने, Social Media पर Viral होने के लिए की थी Auto वाले की बेरहमी से पिटाई?

Social Media पर एक Video काफी तेजी से Viral हो रहा है। वीडियो में एक …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp