Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / ईवीएम मामले पर चुनाव आयोग की सफाई और चैलेंज कहा तीन जून तक हैक करके दिखाएं ईवीएम

ईवीएम मामले पर चुनाव आयोग की सफाई और चैलेंज कहा तीन जून तक हैक करके दिखाएं ईवीएम

 

 

 

 

चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठ रहे सवालों के जबाव में आज 2 घंटे मीडिया के सामने चुनाव आयोग ने डेमो दिया। और साथ ही चुनौती भी दी कि 3 जून तक ईवीएम को हैक करके दिखाये।
लेकिन जिस तरह चुनाव आयोग ने अपनी शर्तों पर ईवीएम को हैक करने के लिए आमंत्रण दिया है वो थोड़ा हास्यपद है। कई राजनैतिक पार्टियों की चुनौती के बाबजूद भी चुनाव आयोग ईवीएम हैक मामले में ज्यादा गंभीर नज़र नहीं आया लेकिन अब जब राजनैतिक पार्टियों समेत मीडिया, पब्लिक में किरकिरी को देखते हुए आज चुनाव आयोग को सामने आना पड़ा।

चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर उठाए गए सवालों के सभी जवाब चुनाव आयोग ने डेमो के जरिए दिया। दिल्ली के विज्ञान भवन में ईवीएम-वीवीपीएटी पर दो घंटे तक ईवीएम से संबधित जानकारी दी गई। चुनाव आयोग ने ये भी कहा कि ईवीएम हैकिंग से सुरक्षित हैं। चुनाव आयोग ने ईवीएम हैक करने की चुनौती भी दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये बातें मुख्य तौर पर कहीं…
चुनाव आयोग ईवीएम हैक करने की चुनौती देता है। 3 जून के बाद कोई भी पार्टी आकर ईवीएम से छेड़छाड़ के अपने दावे को साबित करे: नसीम जैदी, मुख्य चुनाव आयुक्त
ईवीएम हैकिंग का चैलेंज कोई भी राष्ट्रीय-राज्य स्तर की पार्टी दे सकती है। इसके लिए उसे 3 सदस्यों का नॉमिनेशन करना होगा। इसके लिए 26 मई 2017 के 5 बजे शाम तक का समय है।

ईवीएम हैक करने का चैलेंज इसलिए रखा जा रहा है, ताकि मतदाताओं का भरोसा ईवीएम सिस्टम पर बना रहे:नसीम जैदी, मुख्य चुनाव आयुक्त

ईवीएम से अगर कोई छेड़छाड़ की कोशिश करता है, तो मशीनें अपने आप बंद हो जाती हैं। इसके इंटरनल सर्किट में बदलाव नहीं हो सकता। हमारी ईवीएम छेड़छाड़ से मुक्त है:नसीम जैदी, मुख्य चुनाव आयुक्त
हमारी मशीनें देश में ही बनती है, विदेश में बनने की बात गलत। ईवीएम में छेड़छाड़ कर बदलाव संभव नहीं: नसीम जैदी, मुख्य चुनाव आयुक्त
चुनाव आयोग मतदान के समय ही मशीनों को एक्टिवेट करता है, एक ही बार इस्तेमाल हो सकता है कोड: नसीम जैदी, मुख्य चुनाव आयुक्त

हमारी मशीनें ट्रोजन इन्फेक्टेड नहीं हो सकती, साथ ही ये हैकिंग प्रूफ भी हैं:नसीम जैदी, मुख्य चुनाव आयुक्त
ईवीएम की सुरक्षा 4 स्तरों पर होती है, डिफेक्टिव मशीनों को तुरंत हटाते हैं:नसीम जैदी, मुख्य चुनाव आयुक्त

ईवीएम को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने सवाल उठाए थे। हमनें 12 मई 2017 को सर्वदलीय बैठक के दौरान ईवीएम से जुड़ी शंकाओं का समाधान कर दिया था। हम सभी पार्टियों की शंकाओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आने वाले सभी चुनाव वीवीपैट मशीनों के जरिए होंगे। हम सभी मतदान केंद्रों तक वीवीपैट मशीनें पहुंचाएंगे: नसीम जैदी, मुख्य चुनाव आयुक्त

वीपीपैट से निकली पर्ची द्वारा मतदाताओं को पर्ची मिलेगी, जिसमें साफ रहेगा कि उनका वोट किसको गया है: नसीम जैदी, मुख्य चुनाव आयुक्त

आयरलैंड में जो ईवीएम मशीनें इस्तेमाल की गई, उसकी सुरक्षा, डाटा ट्रांसफर के तरीके में गड़बड़ी थी:नसीम जैदी, मुख्य चुनाव आयुक्त

ईवीएम में छेड़छाड़ की बात भले ही कई पार्टियां कर रही हों, पर किसी भी पार्टी ने ईवीएम से छेड़छाड़ के सबूत नहीं दिए: नसीम जैदी, मुख्य चुनाव आयुक्त

चुनाव आयोग ने दो घंटे के डेमो के बाद प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठने के बाद आयोग ने अगले लोकसभा चुनाव में नए ईवीएम के इस्तेमाल के साथ ही हर बूथ पर वीवीपैट को अनिवार्य रूप से लागू करने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी, बसपा सहित कई दलों ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुला कर डेमो के जरिए ईवीएम को हैक करने का दावा किया था। हालांकि इससे पहले चुनाव आयोग ने कई बार दावा किया है कि ईवीएम के कंप्यूटर या इंटरनेट से नहीं जुड़े होने के कारण इसे हैक करना संभव नहीं है।

Follow us :

Check Also

Mirzapur की Priyanshi Pandey का सच आया सामने, Social Media पर Viral होने के लिए की थी Auto वाले की बेरहमी से पिटाई?

Social Media पर एक Video काफी तेजी से Viral हो रहा है। वीडियो में एक …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp