अमेरिका के सेन जॉस में भारतीय दंपत्ति की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कत्ल की वारदात के पीछे बदले की भावना जताई जा रही है। मारा गया भारतीय नरेन प्रभू सिलिकोन वैली कंपनी में इंजीनियर है और उसकी बेटी रिशेल के एक्स ब्वॉयफ्रेंड मिर्जा टैटलिक ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है।
सिरफिरे ब्वॉयफ्रेंड ने घर में घुसकर दोनों पति-पत्नी पर हमला किया और इस वक्त उनकी बेटी और आरोपी की गर्लफ्रेंड रिशेल दूसरे स्टेट में थी। एक अख़बार की खबर के मुताबिक आरोपी और लड़की का रिश्ता पिछले साल टूट गया था और वे काफी समय से एक-दूसरे के संपर्क में भी नहीं थे।
शुरुआती जांच में पाया गया है कि इसी सनक में उसने बदला लेने के लिए यह कदम उठाया है। मौक पर पहुंची पुलिस ने पाया कि 20 साल का घायल शख्स घर के दरवाजे पर गिरा हुआ था। उसने बताया कि घर के अंदर उसकी मां और 13 साल का भाई भी आरोपी के घेरे में हैं। इस बीच पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आरोपी को पकड़ा, लेकिन तलाश करने पर दंपत्ति घर में मृत मिले। बताया जा रहा है कि आरोपी का पहले भी क्रिमिनल रिकॉर्ड रह चुका है।