दिल्ली के तुगलकाबाद में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब इलाके के एक स्कूल में गैस रिसाव की वजह से करीब 110 छात्राओं की हालत बिगड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम, एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची।
बच्चों की आंखों में जलन की शिकायत और उनके बेहोश होते ही स्कूल ने तुरंत छात्राओं को अस्पताल भर्ती कराया व करीब 110 छात्राओं को स्कूल से निकाला गया। बता दें कि यह मामला तुगलकाबाद के रानी झांसी सर्वोदय कन्या विद्यालय है।
मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल के पास एक डीपो है वहां कोई कंटेनर फटने की वजह से ऐसा हुआ। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे कुछ छात्राओं ने आंखों और गले में जलन की शिकायत। करीब 110 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ छात्राएं बेहोश भी हो गई थीं।
स्कूल रेलवे कॉलोनी के पास है। जिस वक्त छात्राओं ने शिकायत की तब क्लास चल रही थी। बाद में स्कूल की छुट्टी कर दी गई। हालांकि पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि सभी बच्चों की हालत ठीक है, सभी खतरे से बाहर हैं।
इस वक्त मौके पर दिल्ली सरकार के संबंधित अधिकारियों समेत दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी भी मौजूद हैं। इस वक्त इलाके में सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ ऐसे बच्चे भी अस्पताल पहुंचे हैं जो अपने घर चले गए थे लेकिन फिर तबियत खराब हो गई थी।
इस मामले पर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि वो बच्चों से मिलने जाएंगे और साथ ही कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है। स्कूल खाली करा लिया गया है और सभी जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है, जो अब आनी शुरु भी हो गई है। कंटेनर से गैस कैसे लीक हुई इसकी भी जांच की जाएगी।