अज़ान को लेकर सोनू निगम के विवादित ट्वीट के साथ ये हीरोइन खड़ी नज़र आ रही हैं। ये और कोई नहीं बल्कि अलिसा खान हैं। आजकल अलिसा खान भी कई बयानों को लेकर विवादों में हैं अलिसा खान ने सनी लियोनी को लेकर जो बयान दिया उस पर विवाद थमा नहीं था कि वो पहले से हुए इस विवाद को और हवा देती नज़र आ रही हैं।
अभी हाल ही मैं अलिसा खान ने ख़बर 24 एक्सप्रेस से कहा था कि वो “पोर्नस्टार” बनना चाहती हैं क्योंकि बॉलीवुड में बदनाम होकर ही काम मिलता है, खैर इस बात पर ज्यादा विवाद तो नहीं हुआ कुछ लोग अलिसा के साथ खड़े नज़र आये तो कुछ ने आलोचना भी की।
अलिसा के मुताबिक सोनू निगम के ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया। लोग बड़ी जल्दी भावनाओं में बह जाते हैं, देश में बहुत कुछ है करने के लिए लेकिन लोग ना जाने ऐसी बातों पर विवाद शुरू कर देते हैं। अलिसा ने कहा कि सभी धर्म के लोगों को लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से बचना चाहिए, जितना हो सके कम शोर हो, अल्लाह के दर पर जाने के लिए लाउडस्पीकर नहीं बल्कि दिल पाक साफ होना चाहिए, अगर आपका दिल साफ़ है आप अच्छे इंसान हैं तो अल्लाह आपके दिल में बसते हैं। अल्लाह ने आपको नेक दिल दिया है आपको किसी भी लाउडस्पीकर की जरुरत नहीं।
तीन तलाक को लेकर भी उन्होंने बयान दिया कि तीन तलाक सही नहीं हैं और कुरान में तीन तलाक का कहीं भी जिक्र नहीं है लोगों ने जरूरतों के हिसाब से धर्मों को अपने हिसाब से मोड़ लिया है पुरानी चीजें, पुरानी मान्यताएं ख़त्म होती जा रही हैं।
अलिसा ने कहा कि तीन तलाक किसी भी तरह जायज नहीं है।
आपको बता दें कि अलिसा खान ने पंजाबी एलबम्स से लेकर बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है और अभी दूरदर्शन पर उनका एक सीरियल भी आने वाला है जो शनिवार रविवार को प्रकाशित होगा। अलिसा खान हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं जिससे कि किसी न किसी विवाद को वो जन्म दे देती हैं, अलिसा खान सोशल वर्कर भी हैं वो गरीबों के लिए बहुत कुछ करती हैं अभी हाल ही में लुक्स फोरेवर के साथ एक सोशल वर्क करती नज़र आईं थी। लुक्स वालों ने अलिसा के साथ मिलकर गरीब लड़कियों की शादियां करवाई थीं इससे बहुत सारे लोग अलिसा खान के साथ नज़र आये थे। और यही वजह है कि अलिसा खान की फैन फॉलोइंग दिन रात बढ़ रही है, वो लोगों की पसंद बनती जा रही हैं।
खैर जो भी है, अलिसा की सोच उनकी अपनी खुद की सोच है, वो बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं और सेलिब्रिटी जो कहता है लोग उसको फॉलो करते हैं, हम उम्मीद करते हैं कि अलिसा खान ने जो बोला उससे किसी की भावनाएं आहत नहीं हुई हों और ना ही किसी को ठेस पहुंची हो।
***
एक्सक्लूसिव
ख़बर 24 एक्सप्रेस
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
wow yaar kya lagti ho aap maja aa gaya, hot sexy, yaar kuch or sexy pics dala karo maja aata hai
you are too hot dear, now I become your great fan
sexo sexo I love your style, I love your pics, your are amazing god bless you Alisa Khan G