Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Maharashtra में Mahanagarpalika चुनाव का ऐलान, 15 जनवरी को होगा मतदान

Maharashtra में Mahanagarpalika चुनाव का ऐलान, 15 जनवरी को होगा मतदान

Bureau Report | Maharashtra News | Akash Dhake | Khabar 24 Express

महाराष्ट्र की राजनीति से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ गई है। राज्य चुनाव आयोग ने आखिरकार महानगरपालिका चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी के साथ-साथ राज्य की 29 अन्य नगर निगमों में 15 जनवरी को मतदान होगा, जबकि 16 जनवरी 2026 को नतीजे सामने आएंगे।

बीएमसी चुनाव को महाराष्ट्र की राजनीति का सेमीफाइनल माना जाता है, क्योंकि देश के सबसे अमीर नगर निगम पर कब्जा सत्ता की दिशा तय करता है। तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है और सभी दल चुनावी मोड में आ चुके हैं।

राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 31 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 2 जनवरी तक उम्मीदवारों को नाम वापस लेने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद 3 जनवरी को अंतिम उम्मीदवार सूची जारी होगी और उसी दिन चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए जाएंगे।

मुंबई महानगरपालिका चुनाव हमेशा से ही हाई-वोल्टेज मुकाबला रहा है। हजारों करोड़ के बजट वाली बीएमसी पर नियंत्रण को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जबरदस्त लड़ाई होती है। यही वजह है कि इस चुनाव को विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।

इस बार सिर्फ बीएमसी ही नहीं, बल्कि राज्य के 29 अन्य नगर निगमों में भी चुनाव होंगे। इनमें कई बड़े शहरी निकाय शामिल हैं, जिससे साफ है कि इन चुनावों का असर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति पर पड़ेगा। राजनीतिक दलों ने संभावित उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर दी है और अंदरखाने रणनीति बनाने का दौर तेज हो गया है।

राज्य में 27 नगर निगमों का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है, वहीं जालना और इचलकरंजी को नए नगर निगम के रूप में शामिल किया गया है। इन दोनों जगहों पर पहली बार नगर निगम चुनाव कराए जाएंगे, जिसको लेकर स्थानीय राजनीति में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।

इन सभी चुनावों के लिए 1 जुलाई 2025 की वोटर लिस्ट को आधार बनाया गया है।

यह सूची केंद्रीय चुनाव आयोग से प्राप्त हुई है, इसलिए राज्य चुनाव आयोग को इसमें किसी भी मतदाता का नाम हटाने का अधिकार नहीं होगा। इसका मतलब साफ है कि वोटर लिस्ट को लेकर किसी भी तरह के विवाद की गुंजाइश बेहद कम होगी।

कुल मिलाकर, महानगरपालिका चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 15 जनवरी को जनता किसके सिर सत्ता का ताज पहनाती है।

अगर आपको राजनीति से जुड़ी ऐसी ही बड़ी और भरोसेमंद खबरें सबसे पहले चाहिए, तो खबर 24 एक्सप्रेस को अभी सब्सक्राइब करें, वीडियो को लाइक करें और अपनी राय कमेंट में जरूर लिखें।


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

Jalgaon News: स्कूल गई 9 साल की बच्ची रहस्यमय ढंग से लापता, गांव के बाहर मिला बैग, 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

Jalgaon News: स्कूल गई 9 साल की बच्ची रहस्यमय ढंग से लापता, गांव के बाहर मिला बैग, 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

Leave a Reply

Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading