
आकाश ढाके, मुंबई: महाराष्ट्र में बहुप्रतीक्षित स्थानीय निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर 2025 को मतदान होगा, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी। इसके साथ ही सभी संबंधित क्षेत्रों में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
चुनाव की प्रमुख बातें
इस बार के चुनावों में 6,859 सदस्य पद और 288 अध्यक्ष पदों के लिए मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से कराई जाएगी।
राज्य में कुल 1.7 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें…
- पुरुष मतदाता: 53,79,931
- महिला मतदाता: 53,22,870
- अन्य मतदाता: 775
मतदान के लिए 13,355 केंद्र बनाए गए हैं, जबकि कुल वार्डों की संख्या 3,820 है। इनमें से
- 3,492 सीटें महिलाओं,
- 895 अनुसूचित जाति,
- 338 अनुसूचित जनजाति और
- 1,821 सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षित हैं।
तकनीकी और व्यवस्थागत तैयारी
निर्वाचन आयोग ने नामांकन और हलफनामे ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पोर्टल https://mahasecelec.in लॉन्च किया है। वहीं, मतदाता अपनी जानकारी और मतदान केंद्र की जानकारी https://mahasecvoterlist.in पर देख सकते हैं।
चुनाव संचालन के लिए आयोग ने
- 13,726 ईवीएम कंट्रोल यूनिट
- 27,452 बैलेट यूनिट तैयार की हैं।
लगभग 66,775 कर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, जिनमें 288 रिटर्निंग अधिकारी शामिल होंगे।
नामांकन प्रक्रिया और समयसीमा
- नामांकन की अंतिम तिथि: 17 नवंबर
- नामांकन पत्रों की जांच: 18 नवंबर
- नाम वापसी की आखिरी तारीख: 21 नवंबर
- प्रत्याशियों की अंतिम सूची और चुनाव चिह्नों की घोषणा: 26 नवंबर
वाघमारे ने बताया कि यह चुनाव 1 जुलाई 2025 की मतदाता सूची के आधार पर कराया जाएगा। सूची को अक्टूबर तक अपडेट करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, पूरी चुनाव प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 तक पूरी करनी होगी।
विपक्ष के आरोप और आयोग का स्पष्टीकरण
विपक्ष द्वारा मतदाता सूची में दोहरे नाम को लेकर उठाए गए सवालों पर चुनाव आयोग ने सफाई दी है। वाघमारे ने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम दो जगह दर्ज हैं, उन्हें “डबल ऐस्टरिस्क” से चिन्हित किया गया है। ऐसे मतदाताओं से मतदान केंद्र पर लिखित आश्वासन लिया जाएगा कि उन्होंने कहीं और मतदान नहीं किया है।
इसके अलावा आयोग ने जिला प्रशासन और नगरीय निकायों को मतदाता जागरूकता अभियान को तेज करने के निर्देश दिए हैं, ताकि मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सके।
ब्यूरो रिपोर्ट : आकाश ढाके, मुंबई
Tags: महाराष्ट्र निकाय चुनाव 2025, Maharashtra Municipal Elections, Maharashtra Local Body Elections, Dinesh Waghmare, EVM Voting Maharashtra, महाराष्ट्र नगर परिषद चुनाव, Maharashtra Election Dates, Maharashtra Election Results
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Hindi News – Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines, current affairs, cricket, sports, business and cinema, Latest Hindi News, Breaking News in Hindi, Bollywood Gossip, Bollywood News, Top Hindi News Channel, Khabar 24 Express Live TV, Khabar24, Khabar24 Express