Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bihar / Bahubali Anant Singh की अनंत कहानी: धमकाना, हत्या, लूट, अपहरण, फिरौती और नेता, मोकामा में डर की राजनीति या जनता की मजबूरी?

Bahubali Anant Singh की अनंत कहानी: धमकाना, हत्या, लूट, अपहरण, फिरौती और नेता, मोकामा में डर की राजनीति या जनता की मजबूरी?

Manish Kumar Ankur पटना: बिहार की राजनीति का वो नाम जिससे पूरा प्रदेश कांपता है – Bahubali Anant Singh, उर्फ़ छोटे सरकार। हत्या, लूट, फिरौती, अपहरण, धमकाने जैसे संगीन आरोपों से घिरे इस बाहुबली नेता का नाम फिर सुर्खियों में है। सवाल वही पुराना है – क्या बिहार में अपराध और राजनीति का गठजोड़ कभी टूटेगा?

Anant Singh: मोकामा का बाहुबली, जनता का नेता

बिहार के मोकामा से विधायक रहे Anant Singh का नाम सुनते ही लोगों के ज़हन में डर, ताकत और रसूख की तस्वीर उभरती है। अनंत सिंह पर हत्या, अपहरण, धमकी और अवैध हथियार रखने जैसे कई मामले दर्ज हैं। AK-47 बरामदगी केस में उन्हें सज़ा भी मिल चुकी है, लेकिन फिर भी हर चुनाव में Bahubali Anant Singh जनता के बीच लौट आते हैं और जीत भी जाते हैं।

पत्रकारों से दुश्मनी, जनता पर खामोशी का साया

2007 की एक घटना आज भी मीडिया को याद है, जब एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा तो जवाब नहीं, धमकी मिली। कैमरे तोड़े गए, रिपोर्टर को बुरी तरह से मारा गया और यही डर शायद उनके राजनीतिक वजूद की असली ताकत बन गया। Anant Singh Bihar के उन बाहुबली नेताओं में हैं, जो डर को सत्ता का हथियार बनाना जानते हैं।

राजनीति में अपराध का गठजोड़

सवाल उठता है कि ऐसे नेताओं को ताकत कौन देता है? बिहार में सुशासन बाबू कहे जाने वाले नीतीश कुमार की सरकार बार-बार ऐसे विवादित चेहरों को क्यों टिकट देती है? जनता ऐसे बाहुबलियों को क्यों चुनती है जो विकास नहीं, डर की राजनीति करते हैं? वहीं अनंत सिंह अपने खौफ की कहानी खुद लोगों को सुनाते हैं। ताकि लोगों के मन में डर भय का माहौल बना रहे।

जनता के वोट से ही बदल सकती है तस्वीर

मोकामा और आसपास के लोग बेरोजगारी, सड़क और पानी की समस्या की शिकायत तो करते हैं, लेकिन वोट उसी को देते हैं जो डर पैदा कर सके। लोकतंत्र में जनता ही असली मालिक है, लेकिन जब डर हावी हो जाए, तो सत्ता अपराधियों के हाथों में चली जाती है। यही वजह है कि जनता ऐसे अपराधियों को अपना भगवान मान लेती है और उन्हें अपने सिर पर बिठा लेती है।


अब वक्त है जनता को समझने का कि Anant Singh जैसे नेताओं की ताकत जनता के वोट से ही आती है। जब जनता डर छोड़कर समझदारी से वोट करेगी, तभी बिहार की तस्वीर बदलेगी।

साफ छवि, साफ राजनीति ही समाधान

सोचिए, जो सवाल पूछने पर पत्रकारों से बदतमीज़ी कर सकता है, वो आम जनता के साथ कैसा बर्ताव करेगा? बिहार को ऐसे बाहुबली नेताओं से ऊपर उठाना होगा। विकास की राह साफ तभी होगी जब जनता साफ सोच और साफ छवि वाले नेताओं को चुने।
Anant Singh जैसे बाहुबली तब तक सत्ता में रहेंगे, जब तक जनता डर के आगे झुकी रहेगी।

और अंत में: डर से नहीं, वोट से आएगा बदलाव

बिहार की असली ताकत जनता के पास है। अगर बिहार को बदलना है तो डर नहीं, लोकतंत्र पर भरोसा रखना होगा।
अब वक्त है कि बिहार का नाम बाहुबल से नहीं, विकास और शिक्षा से ऊंचा हो। ताकि देश जब बिहार का नाम ले, तो गर्व से ले, शर्म से नहीं।


Tags:
Anant Singh, Bahubali Anant Singh, Anant Singh Bihar, Anant Singh Mokama, Bihar Bahubali, Bihar Politics Crime Nexus, छोटे सरकार Anant Singh


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

Leave a Reply

Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading