Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Uddhav Thackeray को लगा बड़ा झटका, Chandrashekhar Bawankule ने Shivsena UBT नेताओं को Join कराई BJP

Uddhav Thackeray को लगा बड़ा झटका, Chandrashekhar Bawankule ने Shivsena UBT नेताओं को Join कराई BJP

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे को फिर झटका लगा है। खबर है कि बुधवार को पार्टी के एक साथ कई पूर्व पार्षद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। खास बात है कि दल बदल ऐसे समय पर हुआ है, जब मुंबई में BMC चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। हालांकि, अभी चुनाव की तैयारियों का ऐलान नहीं हुआ है।

बता दें कि उद्धव ठाकरे को पुणे में बड़ा झटका लगा है। शिवसेना यूबीटी के हजारों नेताओं ने पार्टी को टाटा बाय बाय कहते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है। शिवसेना यूबीटी के कई बड़े नेता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।

शिवसेना यूबीटी के नगरसेवक विशाल धनवडे, बाला ओसवाल, प्राची आल्हाट, पल्लवी जावले, संगीता ठोसर अपने हजारों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।

वहीं महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को पुणे के पांच पूर्व शिवसेना यूबीटी पार्षदों को पार्टी में शामिल कराते हुए उन्हें भाजपा के अनुशासन का पालन करते हुए 12 जनवरी तक एक हजार लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है।

बावनकुले ने कहा, “राज्य भाजपा का अधिवेशन 12 जनवरी को होना है। पार्टी ने राज्य में पार्टी सदस्यों के नामांकन के लिए अभियान शुरू किया है। पूर्व नगरसेवकों का भाजपा में स्वागत है और अब उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में हर घर जाकर 1000 सदस्य बनाने चाहिए।”

उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस से हाथ मिलाते हुए हिंदुत्व की विचारधारा को त्याग दिया। उन्होंने कहा, “हमने लोकसभा चुनाव के दौरान एमवीए उम्मीदवारों के विजय जुलूस में पाकिस्तान के झंडे लहराते हुए देखे हैं। शिवसेना का सच्चा कार्यकर्ता इस बात से परेशान है कि पार्टी ने कांग्रेस से हाथ मिलाने के बाद क्या-क्या किया।”

साथ ही चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि “शिवसेना यूबीटी के नगरसेवक विशाल धनवडे, बाला ओसवाल, प्राची आल्हाट, पल्लवी जावले, संगीता ठोसर अपने हजारों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। इनके पार्टी प्रवेश से पुणे शहर में भारतीय जनता पार्टी को और ताकत मिली है। पार्टी में सभी का स्वागत है। साथ ही, अगले पार्टी के कार्य के लिए शुभकामनाएं।

ब्यूरो रिपोर्ट : आकाश ढाके, पुणे

Follow us :

Check Also

Chandrashekhar Bawankule ने Saif Ali Khan पर हमले को लेकर कही ये बात

सैफ अली खान पर हमले को लेकर राजनीति हो रही है। विपक्ष आरोप प्रत्यारोप लगा …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp