
महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का यह बयान ऐसे समय में आया है जब NCP नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने एक वोटर को यह कहते हुए धमका दिया कि तुमने हमें वोट दिया है तो क्या हम तुम्हारी गुलामी करें…।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने डिप्टी सीएम अजित पवार के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है कि उन्होंने क्या कहा है। लेकिन, मौजूदा समय में उनके बयान को लेकर जिस तरह की चर्चाएं चल रही हैं, उसे देखते हुए मैं जरूर यह पता करूंगा कि उन्होंने क्या कहा है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “मैं फिलहाल यही कहना चाहूंगा कि जनता ही हमारे लिए सर्वोपरि है, उसका हित ही हमारी प्राथमिकता है। जनता ने ही हमारी सरकार बनाई है। जनता का वोट हमारे लिए कर्ज है।”
इसके साथ ही उन्होंने प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि हमने जो भी वादे सूबे की जनता से किए हैं, उसे पूरा करने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे। अपने वादों को पूरा करने में हम किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बारामती में अजित पवार एक मंच पर कार्यकर्ताओं के साथ थे। मंच पर जब कार्यकर्ता अपने काम करवाने को लेकर अजित पवार को बता रहे थे तभी वो भड़क उठे और उन्होंने कहा कि तुमने मुझे वोट देकर अपना नौकर नहीं बना लिया है।
जब एक मतदाता ने अपनी समस्याएं बतानी चाही, तो अजित पवार ने कहा था, “तुमने मुझे वोट दिया है, तो इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि तुम मेरे मालिक बन गए या तुमने मुझे अपने खेत का मजदूर बना दिया है।”
वहीं इस पर विपक्ष की प्रतिक्रिया भी आई। विपक्ष ने इसे अजित पवार का घमंड बता दिया।
खैर हम केवल इतना कहना चाहेंगे कि अजित पवार को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। उन्हें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले से सीखना चाहिए कि कार्यकर्ताओं और आम जनता से किस तरह बात करनी चाहिए। अगर किसी नेता में शालीनता देखनी हो तो वो हैं महाराष्ट्र भाजपा के चीफ और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले। जो एक दम शांत स्वभाव के हैं और जनता के बीच जीतने से पहले और जीतने के बाद उतनी ही शालीनता से मिलते हैं और वे उनके काम भी करते हैं।
Bureau Report : Akash Dhake, Khabar 24 Express
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.