Nagpur से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही मां बाप को मार डाला।
अधर्मी बेटे ने अपने माता पिता को सिर्फ इस बात पर मार डाला क्योंकि वो एक बेटे वैसी चाहत रख रहे थे जैसे मां बाप अक्सर अपने बच्चों से रखते हैं।
महाराष्ट्र के नागपुर से रिश्तों को तार – तार करने वाली खबर आई है। यहां एक इंजिनियरिंग की पढ़ाई करने वाले 25 साल के छात्र ने अपने ही मां-बाप को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वजह और भी हैरान करने वाली है। दरअसल युवक इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था और बार-बार फेल होने से उसके मां-बाप उसे दूसरे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए दबाव बना रहे थे। इसी से चिढ़कर लड़के ने ये खौफनाक कदम उठाया।
1 जनवरी को पुलिस को कॉल आया की कपील नगर इलाके के एक घर मे दो डेड बॉडी मिली हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तब उन्हें घर में 2 शव खून से लथपथ मिले .मामले का आरोपी मृतक का बेटा उत्कर्ष डाखोले ही निकला। उसने 26 दिसम्बर को ही अपने माँ-बाप की हत्या कर दी। पहले उसने अपनी मां का गला दबाकर हत्या की और फिर पिता को चाकू से मार दिया। पुलिस ने उत्कर्ष डाखोले को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि बार-बार फेल होने को लेकर सवाल करने पर एक छात्र ने अपने माता-पिता की हत्या कर दी। मामला महाराष्ट्र के नागपुर का है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी 25 वर्षीय उत्कर्ष डाखोले इंजीनियरिंग के तीसरे साल में है।
वह पिछले दो साल से फेल हो रहा था। उत्कर्ष के माता-पिता चाहते थे कि वह इंजीनियरिंग छोड़कर कुछ और करे। इससे नाराज आरोपी ने 26 दिसंबर को गला घोंटकर मां की हत्या कर दी।
पिता के शाम को घर लौटने पर चाकू घोंपकर मार दिया। बदबू आने पर पड़ोसियों ने 1 जनवरी को पुलिस को सूचना दी इसके बाद पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
माता-पिता की हत्या के बाद आरोपी बहन को लेकर चाचा के घर चला गया। उत्कर्ष ने बताया कि माता-पिता एक मैडिटेशन प्रोग्राम के लिए बेंगलुरु गए हैं। बहन को भी हत्या की जानकारी नहीं थी। उत्कर्ष भी वहीं रुका रहा, बाद में पुलिस ने उसे वहीं गिरफ्तार किया।
आरोपी के पिता लीलाधर डाखोले कोराडी पावर स्टेशन में टेक्नीशियन थे, जबकि मां अरुणा दाखोले संगीता विद्यालय में टीचर थीं।
यूपी के लखनऊ में एक युवक ने बाप के साथ मिलकर मां और 4 बहनों की हत्या कर दी। वारदात के बाद बाप के साथ मिलकर वीडियो बनाया। पुलिस पूछताछ में उसने पिता के साथ वारदात की बात कबूली। उसने एक वीडियो भी बनाया था। जिसमें कहा- योगी जी ऐसे मुसलमानों को मत छोड़ना, जिन्होंने जीना हमारा हराम कर दिया।
Crime Desk : Khabar 24 Express