Sweta Mishra Bollywood, व Bhojpuri Films की Actress हैं। TV Serials व Web Series में भी काम कर चुकी हैं।
एक्ट्रेस स्वेता मिश्रा ने एक बार फिर बेबाकी से अपनी बात लोगों के सामने रखी है। स्वेता मिश्रा अपनी बेबाकी के जानी जाती हैं। साथ ही स्वेता बेहद ही खूबसूरत और चुलबुली एक्ट्रेस हैं। स्वेता ने एक बार फिर अपनी बेबाकी से ऐसा जबाव दिया है कि ट्रोलर्स की बोलती बंद हो गई है। वैसे अगर कहें तो स्वेता मिश्रा ऐसा कोई काम नहीं करती हैं जिससे कि वो ट्रॉलर्स के निशाने पर आ जाएं। लेकिन फिर भी उन्होंने कहा है कि अगर कोई किसी को ट्रोल करे या बेवजह रास्ते की रुकावट बनने की कोशिश करे तो सबसे पहले ‘ऐसे लोगों से अपना ध्यान हटाओ, और इसके बाद दोगुनी मेहनत, दोगुने स्टेमिना के साथ अपने आपको दूसरों की नजरों में साबित होने के लिए नहीं बल्कि अपने आपको बढ़ाने में और टॉप तक ले जाने में लगा दो’। जिस दिन सफलता आपके कदम चूमने लग जाएगी उस दिन वो ट्रॉलर्स भी आपके इर्द गिर्द आपके नाम की माला लेकर घूमेंगे।
आपकी मेहनत और आपकी सफलता ही आपके लिए सब कुछ है। कोई क्या कहता है क्या नहीं इससे आपको जरा फर्क नहीं पड़ना चाहिए। जरूरी नहीं है जो आपको पसंद हो वो हर किसी की पसंद बन जाए। बस आप अपना काम करें और मुकाम हासिल करें।
बता दें कि स्वेता मिश्रा बेहद ही अच्छा बोलती हैं, बेबाक बोलती हैं। दिमाग की धनी स्वेता मिश्रा एक्टिंग में भी बहुत अच्छी हैं। स्वेता मिश्रा की अदाएं कातिलाना हैं। उनकी मुस्कुराहट के लोग दीवाने हैं।
स्वेता मिश्रा ने अभी एक भोजपुरी फिल्म पूरी की है वहीं एक वेब सीरीज का भी काम पूरा हो चुका है। कुल मिलाकर स्वेता अब तक कई भोजपुरी फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। वहीं बॉलीवुड व टीवी पर भी बहुत कुछ कर चुकी हैं।
स्वेता मिश्रा से जो एक बार मिल ले वो काफी प्रभावित हो जाता है। यानि स्वेता निश्रा का व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली है।
हम बस यही कहेंगे कि स्वेता ऐसे ही खूब तरक्की करें, आगे बढ़े और खूब ख्याति पाएं।
धन्यवाद
ब्यूरो रिपोर्ट : एंटरटेनमेंट डेस्क