राजधानी जयपुर में रविवार 4 जून को माली समाज की ओर से माली महासंगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से हजारों की तादाद में माली, सैनी, कुशवाहा, शाक्य, मौर्य, मौर्या, सुमन, वनमाली और भोली माली समाज के हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। विद्याधर नगर स्टेडियम में हुए इस माली महासंगम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी इस महासंगम में शामिल हुए। मौर्य के भाषण के दौरान पांडाल में मौजूद समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। लगातार हो रही नारेबाजी के कारण केशव प्रसाद मौर्य ने अपना भाषण बीच में छोड़ दिया। इस दौरान ओम बिरला भी कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए।
इस महासंगम में शामिल हुए सैंकड़ों लोग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में तख्तियां लेकर पहुंचे। जैसे ही मंच पर केशव प्रसाद मौर्य का भाषण शुरू हुआ तो लोगों ने अशोक गहलोत जिन्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। थोड़ी देर तो केशव प्रसाद मौर्य भाषण देते रहे लेकिन जब गहलोत के समर्थन में हो रही नारेबाजी लगातार जारी रही तो उन्होंने अपना भाषण बीच में ही छोड़ दिया। लगातार गहलोत के समर्थन में हो रही नारेबाजी से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी असहज महसूस करने लगे और वे कार्यक्रम को बीच में छोड़कर चले गए।
माली महासंगम में पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, विधायक शोभारानी कुशवाहा, अशोक गहलोत के पुत्र और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत छुट्टन लाल सैनी, भूपेन्द्र उर्फ पिंटू सैन, मनोज अजमेरा सहित कई नेता मंच पर मौजूद रहे। वैभव गहलोत ने कहा कि समाज के लोग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के कामकाज से खुश हैं। सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं जारी की है जिसका लाभ प्रदेश के हर परिवार को मिल रहा है। समाज को लोगों का लगातार समर्थन मिल रहा है। यह संकेत है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार रिपीट होने जा रही है।.