
Jagdish Teli, Jaipur : सत्ता में दोबारा सत्ता वापसी का सपना देख रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस बार वे 156 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और दोबारा सत्ता में वापसी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राजस्थान में काफी काम किया है और कड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो महत्वपूर्ण विकास कार्य हो रहे हैं वो अब रुकने वाले नहीं हैं। राजस्थान की जनता कांग्रेस की सरकार से खुश है।
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की 2018 में सत्ता में वापसी उनके पिछले कार्यकाल में किए गए काम के कारण हुई। साथ ही उन्होंने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में 156 सीटें जीतने का लक्ष्य भी रखा।

गहलोत ने दावा किया कि भाजपा के पास उनकी सरकार के खिलाफ बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। वो सिर्फ कांग्रेस सरकार को गिराने का सपना देखती रही और सेंधमारी करती रही लेकिन भाजपा को सफलता नहीं मिली क्योंकि राजस्थान के लोगों का भरपूर सहयोग कांग्रेस पार्टी की सरकार को मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों में कोई सत्ता विरोधी भावना नहीं है और जनता सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों से खुश हैं। उन्होंने कहा कि देश भर में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसी राज्य योजनाओं के बारे में बात की जा रही है। सस्ते गैस सिलेंडर की बात की जा रही है, कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू करने से खुश हैं। राजस्थान के स्कूलों की हालत में बहुत सुधार किया है, राजस्थान के लोग यहां की शिक्षा प्रणाली से बेहद खुश हैं। पूरे देश के लोग राजस्थान पढ़ने के लिए आते हैं। यहां महंगाई हमने हावी नहीं होने दी। बेरोजगारों के लिए हमने काफी कार्य किये और करते रहेंगे। केंद्र की मोदी सरकार से राजस्थान को भले ज्यादा मदद न मिली हो लेकिन राजस्थान को हमने आत्मनिर्भर बना दिया है।

गहलोत ने कहा, ‘हमारा रास्ता बिलकुल साफ है। जब हमने 1998 में सरकार बनाई थी, तब 156 सीटें आई थीं। इस समय मैं प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष था, तो मैं चाहूंगा कि हम लोग मिशन 156 लेकर चलें। इसके लिए हमने काम शुरू कर दिया है।’ गहलोत ने कहा कि उनके विधायकों ने उनका समर्थन मिला और 2020 में राजनीतिक संकट के दौरान अंदरूनी कलह से निपटने में उनकी मदद की, जिससे उनकी सरकार बच गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी सरकार को बचाने और लोगों की सेवा करने के लिए कड़ा संघर्ष किया। उन्होंने आगे कहा कि अपनी ‘आखिरी सांस’ तक ऐसा करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी राजनीति सेवा की राजनीति है और रचनात्मक कार्यों पर आधारित है। गहलोत ने दावा किया, ‘मेरा मानना है कि इस बार चार साल बाद जनता में सरकार विरोधी लहर नहीं है। मुख्यमंत्री को बहुत अच्छा आदमी कहा जाता है, यह मैं नहीं कह रहा, लोग कह रहे हैं।’

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे अंदर किसी भी बात का घमंड नहीं है। मैं लोगों के बीच जाकर काम करता हूँ, लोगों की परेशानियों को सुनता हूँ। यही वजह है राजस्थान की जनता भी मुझे भरपूर सहयोग देती है।
रिपोर्ट : जगदीश तेली, राजस्थान ब्यूरो, खबर 24 एक्सप्रेस