
कर्ज माफ़ी और कपास के फसल को मिले पूरा दाम किसान द्वारा किया चक्का जाम
खबर सौसर से जहा बढ़ती महंगाई के बिच किसान दर दर की ठोकरे खा रहा,और सरकार के साथ अधिकारी भी मौज करते है l इस लिये सौसर किसान कर रहा मांग बढे कपास के दाम इस जन आक्रोश रैली के माध्यम से सरकार को एक संदेश है की किसानो को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिला , प्रदेश मे हुई भारी बारिश के चलते किसानो की फसके भी बर्बाद हुवी लेकिन किसी भी प्रकार का सर्वे कर किसान को मुवायजा नहीं मिला, आज सौसर विधायक विजय चौरे द्वारा सरकार और सरकारी कर्मचारी, अधिकारियो पर जमके बरसे और कहा की आप लोग भाजपा का बिल्ला लेके मत घूमो आने वाले विधानसभा सभा मे फिरसे कांग्रेस की सरकार आ रही है जो की कमलनाथ हमरे मुख्यमंत्री होंगे जो किसानो की बात करते है।

विधायक द्वारा यह भी कहा गया की जब कमलनाथ CM थे तब किसानो का कर्ज माफ हुवा, बिजली बिल काम किये और किसानो को समय समय पर खाद भी पुराया गया l
जिल्ला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकट्टे द्वारा भी किसानो को सम्बोधित करते हुवे भाजपा पर जमके बरसे भाजपा द्वारा निकाली स्वभिमान यात्रा को लेकर जिल्ला अध्यक्ष ओकट्टे भी पूर्व शिक्षा मंत्री नाना मोहोड़ का नाम लेते हुवे क्षेत्र के भाजपा नेता को रेत खनन, सट्टा, और ऐसे कई अवैध कार्य को लेकर स्वाभिमान यात्रा निकाली थी या और कुछ l,
जनता को बेक़ूब बनाती है वह छोड़ दे क्यों की यह भोली भाली जनता सब जानती है l
आने वाले समय मे जनता इसका जवाब बखूबी देगी,
हजारों की संख्या मे महिला मोर्चा के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, और सौसर क्षेत्र के हजरो किसान द्वारा सौसर तहसिल कार्यालय को घर कर NH 547 को लगभग 3 घंटे तक रोक कर चक्का जाम किया।
पोलिस प्रशासन ने भी जनता के शहरक्षण मे अपना बल भारी मात्रा मे तैनात रखा साथ ही पुरे शुरक्षा के इंतजाम जमा रखे ताकि किसी प्रकार की हानि ना ही और किसान सुरक्षित रहे l
थोड़ी गर्ममा गर्मी के साथ किसान आंदोलन शांततरीके से ख़त्म किया जो की ज़िल्ले से प्रशासनिक अधिकारी, पोलिस अधिकारी द्वारा किसानो की आवाज को सरकार तक तत्काल पोहचाने कार्य किया जायेगा उसपर विधायक ने पलट जवाब दिया की हमारे द्वारा दिया गया ज्ञापन कचरे के डिब्बेमे डाला जाता है क्या इस बार भी यही होगा तो फिर छिंदवाड़ा SP द्वारा बोला गया की ऐसा बिलकुल भी नहीं होगा आप हमपे विश्वास रखे l
छिंदवाड़ा कांग्रेस प्रभारी नेहा सिंग, पंकज दातारकर, संदीप भकने, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, अनिल ठाकरे, भागवत महजन, राजा बोड़े सभी युवक कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस सभी कार्यकर्ता किसानो के साथ इस महा रैली मे मौजूद था l
ब्यूरो रिपोर्ट : खबर 24 एक्सप्रेस
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.