रामाकोना- पद्मश्री डॉ विकास महात्मे द्वारा संचालित महात्मे आई बैंक एवं आई हॉस्पिटल नागपुर तथा ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार ग्राम के नथमल माहेश्वरी मंगल भवन में नि:शुल्क नेत्र एवं सिकलसेल जांच शिविर का लाभ 899 लोगों ने लाभ लिया। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री नानाभाऊ मोहोड ,जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय भूते ,उपाध्यक्ष नारायण वाडोदे,जिला पंचायत सदस्य एवं शिविर के संयोजक संदीप मोहोड़ ,ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान के संस्थापक श्यामराव धवले ,सरपंच श्वेता गगन गोहेल ,जनपद सदस्य डॉ गुलाबराव पांडे,सौंसर न.पा उपाध्यक्ष विनोद जुनघरे ,उपसरपचं संतोष चौधरी ,वरिष्ठ नागरिक भाऊराव चौधरी ,भाजपा नेता एड मुरलीधर पुरी ,राहुल मोहोड़ ,इंदरचंद डागा ,रामकृष्णा वाकोड़े ,संजय निंबलुकर ,दर्शन झाड़े ,राजेंद्र भक्ते ,मुन्ना कलाम ,रविंद्र निरगुडे,दर्शन झाड़े निलखंड गोहत्रे ,गगन गोहेल ,नामदेव पाल ,प्रवीण सेलुकर ,स्वप्निल सहारकर, श्याम सिंगनापूरे, देवेंद्र चौधरी प्रमुखता से उपस्थित थे। शिविर में 790 लोगों की नेत्र जांच की गई,जिसमे से 400 लोगों को निःशुल्क चश्मे दिए गए ,222 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया ,109 लोगों की सिकलसेल जांच की गई जिसमें से 29 लोग पॉजिटिव निकले।
चिन्हित मरीजों के मोतियाबिंद सहित आखों के अन्य ऑपरेशन और सिकलसेल का उपचार महात्मे हॉस्पिटल नागपुर में किया जाएगा। शिविर के उद्घाटन के अवसर पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड ने संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में आंखो की रोशनी आवश्यक होता हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को उचित उपचार नहीं मिल पाता ,इसलिए हम समय -समय पर विभिन्न बीमारियों के उपचार हेतु ऐसे शिविर आयोजित कर मानवसेवा करते हैं ,पद्मश्री से सम्मानित डॉ महात्मे के सहयोग से क्षेत्र में ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की आयुष्मान योजना लाभ मिलने गंभीर बीमारियों का उपचार निःशुल्क हो रहा हैं। शिविर का प्रस्ताविक ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान के निदेशक अजय धवले बताया। मंच पर उपस्थित अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। शिविर के सफलता के लिए आयोजन समिति ने अथक प्रयास किए। उद्घाटन कार्यक्रम संचालन शिक्षिका वंदना गुप्ता ने किया।
सौसर से धीरज सिंह चंदेल की रिपोर्ट