लापरवाह बुलंदशहर नगरपालिका, वीडियो में देख सकते हैं इसका कारनामा, खुला गटर दे रहा है हादसों को न्योता।
बुलंदशहर में सड़क के बीचों बीच बने गटर आये दिन हादसों को न्योता दे रहे हैं। कभी भारी वाहनों के चलते ये धंस जाते हैं तो कभी इन्हें सफाई के नाम पर खुला छोड़ दिया जाता है। बुलंदशहर नगरपालिका की यह लापरवाही लोगों की जान बन रही है।
गहरी नींद में सोई नगरपालिका को ये सब दिखाई नहीं दे रहा है। खुद लोग अपनी समझदारी का परिचय देते हुए गड्ढों में ईंट पत्थर और मिट्टी डाल रहे हैं ताकि लोग हादसों का शिकार न हों।
ब्यूरो रिपोर्ट : खबर 24 एक्सप्रेस
#bulandshahr #viral #Shorts #khabar24express