श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सौसर इकाई द्वारा शुक्रवार को नगर के भवानी माता मंदिर प्रांगण मे दीपावली मिलन समारोह एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम सफल हुआ जिसमें जबलपुर संभाग कार्यकारी अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह एवं ठाकुर रणधीर सिंह जिलाध्यक्ष मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे.
कार्यक्रम कि शुरुवात माँ भवानी के चरणों मे पुष्प अर्पित कर हुई.इसी कड़ी मे श्याम ठाकुर दीक्षित को छिंदवाड़ा व्यापारी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं संजय सिंह बघेल को सौसर संरक्षक बनाया गया.उसके पश्चात नवनियुक्त ज़िला उपाध्यक्ष धीरज सिंह चंदेल एवं ज़िला महामंत्री हरीश सिंह ठाकुर का साल श्रीफल देकर उन्हें समाज के लिए किये गए उतकृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.
पंडित राजकुमार शर्मा द्वारा शस्त्र पूजन क्षत्रिय परंपरा के अनुसार विधिवत रूप से संपन्न कराया गया.इस आयोजन मे जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह द्वारा क्षत्रिय समाज को एकत्रित कर समाज के सभी वर्गों एवं संप्रदाय को साथ लेकर चलने कि बात कहीं गई,उन्होंने कहा महाराणा प्रताप का साथ भीलों और आदिवासियों ने दिया था.
वही संभाग कार्यकारी अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने 8 जनवरी को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नेतृत्व मे जातिगत आरक्षण के विरोध मे राजधानी भोपाल मे आयोजित महा बवंडर कि जानकारी देते हुए कहा कि यदि आज हम अपने हक कि लड़ाई नहीं लडेंगे तो आने वाली पीढियां हमें गालियां देगी.उन्होंने कहा हमारी लड़ाई आरक्षण लेने वाले गरीब लॉगो से नहीं बल्कि उसका गलत तरीके से इस्तेमाल करने वालोंं से है.प्रताप ने जल्द सौसर नगर मे महाराणा प्रताप जी कि अश्वारोही प्रतिमा लगवाने का अश्वासन भी दिया.उन्होंने यह भी कहा कि करणी सेना सौसर इकाई मुझे स्थान सुनिश्चित करके बताए आगे कि लड़ाई हम सब मिलकर करेंगे.
वही सौसर कोषाध्यक्ष भोजराज सिंह निकम,मीडिया प्रभारी क्रिश तोमर,सह मीडिया प्रभारी दीपक राजपूत ने सौसर क्षेत्र के ग्राम पंढरी मे रविवार 30 अक्टूबर को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप चौक अनावरण के लिए सभी को दिया विशेष आमंत्रण.
इस शुभअवसर पर देवी सिंह परिहार (मामा ठाकुर) सौसर ग्रामीण प्रकोष्ठ अध्यक्ष,विश्वजीत सिंह सोलंकी सौसर नगर अध्यक्ष,श्रीमती आशा ठाकुर अध्यक्ष मातृ शक्ति ,संजय सिंह ददघाये,सुनीता राठौड़ उपाध्यक्ष,लता ठाकुर कोषाध्यक्ष,ज़िला मंत्री राहुल सिंह राठौड़, ज़िला मंत्री विजेंद्र सिंह बैस,जितेंद्र सिंह गहरवार,अंगद सिंह चंदेल एवं समस्त क्षत्रिय समाज उपस्थित था.
ब्यूरो रिपोर्ट : धीरज सिंह चंदेल, तरुण राव चंदेल, सौसर (छिंदवाड़ा)