फिल्म प्रोड्यूसर उय्याला रमेश ने अभी हाल ही में एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस खोला है। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले भोजपुरी फ़िल्म भी बनाई जा रही है इस फिल्म का नाम है “दाव” और इस फिल्म में भोजपुरी हीरो समर सिंह और एक्ट्रेस स्वेता मिश्रा काम कर रहे हैं।
बता दें कि Manaswini उय्याला रमेश की प्यारी बिटिया हैं। उय्याला रमेश अपनी बिटिया को बेहद प्यार करते हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपनी बेटी Manaswini के नाम पर ही प्रोडक्शन हाउस का नाम रखा है।
Manaswini Production के बैनर तले पहली भोजपुरी फ़िल्म “DAAV” बनाई जा रही है। यह फ़िल्म भोजपुरी भाषा के अलावा तमिल भाषा में भी रिलीज होगी। फ़िल्म “DAAV” जनवरी में सिनेमाघरों में दिख सकती है।
Manaswini Production की यह पहली फिल्म है। लेकिन दूसरे प्रोजेक्ट पर भी जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
Manaswini Production के बैनर तले बन रही फिल्म “दाव” की शूटिंग यूपी के सोनभद्र, बनारस के इलाके में हो रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट दिशा पांडेय, एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई