क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक, चिकित्सकीय और पर्यावरणीय, शैक्षणिक सहायता के लिए तत्तपर है
आज संगठन के द्वारा सौंसर क्षेत्र के प्रसिद्ध सर्पमित्र अंकित धामनकर जी जो अपने हाथों से किसी के भी निवास स्थान पर निकले हुए सर्पों को पकड़कर सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ते हैं किंतु इस कार्यों में अधिक सतर्कता और जोखिम उठाना पड़ता है सर्पमित्र की समस्या को ध्यान में रखकर उन्हें एक स्टिक , बैग और ऑटोमैटिक कैचर (क्लचर) सहायक सामग्री स्वरूप भेंट की गई और उनसे आग्रह किया गया कि सर्प पकड़ने के साहसिक कार्य को इन उपकरणों के माध्यम से ही संपन्न करें..
उक्त अवसर पर खंड विकास अधिकारी श्री डेहरिया सर , युथ ऑफ सौंसर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री योगेश सोमकुंवर जी , उपाध्यक्ष गोपाल कोठे जी तथा संगठन के समस्त सदस्यगण मौजूद रहे
अभियान की शुरुवात महेशजी वाघमारे इन्होंने करते हुए ,अभय वाडिवा,सौरभ गडेकर,पंकज श्रीवास,गुप्त दान,सतीशजी चेड़गे,सीमा दुफारे,माही सुगंद शॉप,नीलेश जी ठाकरे,सागर राठौर,नीलेश वाघमारे,गुंजन वाहन,सुरेशजी बावीसटाले,मनोजजी सनेसर,मोनू गुप्ता,अनुराग कोसे
इनके द्वारा सहयोग प्रदान किया गया 🙏🙏🙏🙏🙏
अवसर पर श्री अंकित जी द्वारा विभिन्न प्रकार के सर्पों की प्रजातियों के विषय में चर्चा की गयी और सर्पदंश से बचाव के तरीकों पर भी विस्तृत बातें बतायी गयी
अंकित द्वारा संस्था का आभार व्यक्त किया गया
सौसर से धीरज सिंह चंदेल के साथ तरुण राव चंदेल की रिपोर्ट