अनम खान एक कंट्रोवर्शियल मॉडल है। वो आए दिन कुछ न कुछ ऐसा करती रहती है जिनसे वो सुर्खियों में बनी रहे। स्वामी ओम के साथ अर्द्धनग्न आकर चर्चा में आई अनम खान अक्सर विवादों में आते रहती है।
अनम के साथ अब एक और नया विवाद जुड़ गया है। अनम ने अपनी न्यूज निकलवाने के लिए हमें अपनी नग्न तस्वीरें भेज दीं।
अनम से जब हमने इस बारे में बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ नहीं कहा। हमने सोचा कि हो सकता है अनम खान ने ये तस्वीरें हमें गलती से भेज दी हों लेकिन फिर हमने सोचा कि ठीक है अनम से गलती से तस्वीरें हमें भेज दी हैं लेकिन ये ऐसी तस्वीरें किसे भेज रही थी। खैर जिसको भी भेजे, हमें क्या।
हमें जब्बिस बारे में अनम से बात करनी चाही तो उन्होंने अपनी तबियत खराब होने का हवाला दिया लेकिन तस्वीरों के बारे में कुछ न कहा। इसका मतलब तो यही हुआ कि अनम ने अपनी तस्वीरें जानबूझकर हमें भेजी ताकि न्यूज लग सके।
बता दें कि अनम खान का विवादों से गहरा नाता रहा है। अनम कुछ न कुछ ऐसा करती रहती है जिससे उनका नाम विवादों से कुछ जाता है।
अभी हाल ही में अनम ने एक हरियाणवी गाने में भी एक्टिंग की है गाना काफी हिट भी गया था। उस गाने में अनम ने पूरे कपड़े पहने हैं।
बता दें कि अनम सोशल मीडिया में भी काफी चर्चित है। अनम अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी काफी हॉट और बोल्ड तस्वीरें डालती रहती है।
अनम की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। लाखों लोग अनम को फॉलो करते हैं। उनमें से काफी लोग भले अनम को पूरे कपड़े पहनने की सलाह देते हों या गालियां लेकिन वे अनम देखने के लिए ही उनके सोशल मीडिया पर बार बार आते हैं।
खैर हम तो यही कहेंगे कि बोल्डनेस की भी एक सीमा होती है। अनम बोल्ड किरदार निभाए, बोल्ड तस्वीरें खिंचवाए लेकिन एक मर्यादा होनी चाहिए।
बस आज के लिए इतना ही, देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए खबर 24 एक्सप्रेस, नई ताजा और चटपटी खबरों के लिए हमारे चैनल को Subscribe करना न भूलें।
ब्यूरो रिपोर्ट एंटरटेनमेंट डेस्क : खबर 24 एक्सप्रेस, नई दिल्ली