चोरों के मनसूबे इतने बढ़ गए कि एटीएम उखाड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन गनीमत यह रही कि चोर एटीएम उखाड़ने में नाकामयाब हो गए।
नगर में पिछले कुछ दिनों से चोरों का आतंक एक बार फिर बढ़ गया है। नगर मे बीती रात अज्ञात चोरों ने नागपुर रोड पर स्थित यस बैंक की एटीएम मशीन उखाड़ कर ले जाने कि कोशिश की। लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता ने पुलिस को सुचना दी। पुलिस को देख कर नकाबपोश चोर एटीएम मशीन छोड़ भाग खड़े हुए।
नगर में एटीएम चोरी की वारदात इससे पहले कभी सामने नहीं आयी। चोरों के बढ़ते हौसले ने लोगों की नींद उडा रख दी।
सौसर थाना प्रभारी रघुनाथ खातनकर ने बताया कि रात्रि 3 बजे चोरों ने घटना को अंजाम देने कि कोशिश कि।एटीएम मे करीब 10 लाख रुपया कैश था। आरोपी वाहन छोड़ फरार हुए पुलिस टीम जांच मे जुटी।
वहीं दूसरी और नगर के पशु चिकित्सालय के क्वार्टर में भी चोरी की वारदात का मामला सामने आया है चोरों ने घर में घुसकर एलईडी टीवी मोबाइल फोन और एक साइकिल चोरी कर काम को अंजाम दिया।
पुलिस ने चोर को पकड़ कर हिरासत में ले लिया है। लेकिन सौसर नगर मे एटीएम मशीन चोरी मामले मे पुलिस टीम सवालों के घेरे मे घिरती नज़र आ रही।
क्या चोरों के इतने हौसले बढ़ गए कि सौसर में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आ जाती है? जहाँ चोर बीच सड़क पर एटीएम छोड़ भागे। सीधे एटीएम उखाड़ने कि कोशिश को अंजाम देने लगे?
अज्ञात चोर अगर पुलिस के गिरफ्त मे नहीं आए तो आगे चलकर चोर और किसी एटीएम को अपना निशाना बनाएंगे।
सौसर से धीरज सिंह चंदेल के साथ तरुण राव चंदेल कि खास रिपोर्ट