Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / डुंगरपुर में बीटीपी विधायकों पर भाजपा का बड़ा आरोप, बीटीपी ने आदिवासी समाज से किया धोखा

डुंगरपुर में बीटीपी विधायकों पर भाजपा का बड़ा आरोप, बीटीपी ने आदिवासी समाज से किया धोखा

भाजपा कार्यालय में बुधवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री सूशील कटारा ने प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री ने कहा की 18 जुलाई को राष्ट्पति के चुनाव के लेकर मतदान हुआ। इसके में देश के सभी विधायकों ने अपने मत का सवैधानिक उपयोग किया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें 👇👇

लेकिन डूंगरपुर जिले बीटीपी के दोनो विधायक ने अपने मतों का प्रयोग नहीं किया। देश के आजाद होने के बाद में पहली बार देश में एक आदिवासी जनजाति महिला द्रोपति मुमू को देश के सर्वेच्च पद के लिए चुना गया।ऐसे समय में विपक्ष के कई दलों ने भी द्रोपति मुर्मू को अपना मत दिया। समाज के नाम पर राजनैति करने वाले, समाज के नाम पर वोट मांगने, समाज के नाम पर अपनी राजनैतिक रोटिया सेकने वाले ने ही एक आदिवासी महिला द्रोपति मुर्म को वोट नहीं देकर आदिवासी समाज के साथ धोखा किया है।


ब्यूरो रिपोर्ट : जगदीश तेली, राजस्थान

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply