Actress Sweta Mishra के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 50000 से ज्यादा हो गई है। इससे स्वेता बेहद खुश नजर आ रही हैं।
कभी सोशल मीडिया से दूरी बनाने वाली स्वेता आज सोशल मीडिया सेंसेशन (Social Media Sensation) बन रही हैं। स्वेता के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 50000 के पार पहुंच गई है। और ये मात्र कुछ ही दिनों में हुआ है। स्वेता के मुताबिक उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) बेहद कम पसंद था। लेकिन उनके दोस्तों ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए दबाव डाला। पहले तो स्वेता ने इसे गंभीरता से नहीं लिया लेकिन बाद में उन्हें भी लगा कि सोशल मीडिया एक माध्यम है लोगों से जुड़े रहने का। तो उन्होंने एक्टिव रहने का फैसला लिया और उनका ये फैसला बिलकुल अनुकूल रहा।
बता दें कि स्वेता काफी समय से सोशल मीडिया पर हैं लेकिन एक्टिव अभी रहना शुरू किया है।
स्वेता मिश्रा बेहद ही खूबसूरत अभिनेत्री हैं। स्वेता की स्माइल का हर कोई दीवाना है। स्वेता का नेचर भी बहुत अच्छा और फ्रेंडली है। वो जल्दी से किसी को भी अपना बना लेने की कला रखती हैं।
स्वेता का मानना था कि जब सब लोग मेरे आसपास हैं और मुझे कभी अकेला महसूस नहीं होता तो इसी वजह से मैं सोशल मीडिया से दूर थी। लेकिन मेरे दोस्तों ने, जान पहचान वालों ने कहा तो मुझे भी लगा कि नहीं अब तो एक्टिव रहना चाहिए।
बता दें कि स्वेता बॉलीवुड, भोजपुरी व अवधी फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं। स्वेता की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। स्वेता के डांस मूव भी काफी अच्छे रहते हैं जिस वजह से लोग स्वेता को बेहद पसंद करते हैं।
स्वेता इन दोनों एक अवधी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसके बाद वो एक म्यूजिक एल्बम में काम करने वाली हैं।
स्वेता बेहद खूबसूरत, प्यारी और अपने काम के पार्टी काफी मेहनती अभिनेत्री हैं। स्वेता ने बहुत थोड़े से समय में अपना काफी नाम कर लिया है और वे इसका सारा श्रेय अपने मां बाप और अपने चाहने वालों को देती हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट : मीना शर्मा, एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई