
एकनाथ शिंदे ने शिवसेना पर ठोका दावा, उद्धव बोले- हिंदुत्व और शिवसेना एक-दूसरे से अलग नहीं
शिवसेना ने कैबिनेट की बैठक समाप्त होने के बाद अपने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया है। शाम पांच बजे सभी को उद्धव के आधिकारिक आवास वर्षा पर पहुंचने का फरमान सुनाया गया है। अगर कोई विधायक नहीं पहुंचता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास पर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि यह मेरा नाटक नहीं है। मुझे यह कहना है कि संख्या किसके पास कितनी है, यह गौण है। लोकशाही के पास जिसके पास संख्या अधिक है, वह जीतता है। मुझे कितने लोग वहां गए… एक ने भी मेरे खिलाफ वोट दिया तो मैं शर्मिंदगी महसूस करूंगा। मेरे प्रति किसी ने भी अविश्वसा जताया, तो यह मेरे लिए सही नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि वहां से फोन करिए और बोलिए कि आप मुझे नहीं चाहिए। मैं इस क्षण को मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार हूं। पद आते हैं, जाते रहते हैं। जीवनभर की कमाई होती है, जो आप कुर्सी पर रहकर करते हैं। जनता का साथ मिला है, वह ही असली कमाई है।
ब्यूरो रिपोर्ट : सचिन झिटे, मुंबई
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.