
राजस्थान में बेलगाम हो रहे कोरोना संक्रमण ने पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिए है। राजस्थान में कोरोना के चलते अबतक कई बड़े नेताओं का निधन हो चुका है। आज आसपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक रईया मीणा का भी निधन हो गया। बताया जा रहा है कि राईया मीणा कोरोना संक्रमण की वजह से 30 अप्रैल से सागवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती थे।

आसपुर से तीन बार विधायक रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रईया मीणा का आज कोरोना से निधन हो गया।
बता दें कि 23 अप्रैल को उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था। वो भी कोरोना संक्रमित थी। और आज रईया मीणा का निधन हो गया।
75 रईया मीणा बेहद ही सरल स्वभाव के थे व्यक्ति थे। उनके निधन की खबर से उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गयी है।
बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक राईया मीणा का अंतिम संस्कार कोरोना नियमों के साथ रीछा गांव के खरा खराड़ी फला में हुआ।
उनके अंतिम संस्कार में भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा सहित पूर्व विधायक के परिजन, एसडीएम गौतमलाल कुम्हार, निठाउवा थाना प्रभारी अब्दुल रज्जाक सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
आसपुर से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए राजस्थान ब्यूरो जगदीश जी तेली की रिपोर्ट