डूंगरपुर, 10 अप्रैल 2021 : डूंगरपुर शहर में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कंटेंटमेंन जोन का दौरा कर होम आइसोलेट हुए लोगों के बारे में जानकारी ली।
जिला कलेक्टर ओला ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश शर्मा एवं प्रभारी डॉ विपिन मीणा से होम आइसोलेट लोगों के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
कलेक्टर ओला ने वार्ड में सैंपलिंग करने वाले डॉक्टर मनोहर सिंह राव एवं टीम से भी तथ्यात्मक जानकारी ली।
साथ ही जिला कलेक्टर ने भूजल विभाग के सामने कंटेनमेंट जोन और श्रीनाथ पब्लिक स्कूल से लगे कंटेंटमेन जोन का निरीक्षण किया।
उन्होंने श्रीनाथ कंटेंटमेन जोन के सामने लगाए बैरिकेट्स के दूसरे छोर पर भी बेरीकेट लगे होने की जानकारी ली ।
इस पर दूसरे छोकरी के नहीं होने पर तत्काल लगवाने के निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर डॉ शर्मा डॉक्टर मीणा डॉक्टर में मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ओला के निर्देशानुसार जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रो में कंटेंटमेंट जोन का दौरा कर अवलोकन किया तथा स्थितियों का जायजा लिया।
इसके साथ ही जिले के कई क्षेत्रों में कंटेंटमेंट जोन में फ्लैग मार्च भी किया गया।
इसमें डूंगरपुर नगरपरिषद् क्षेत्र के शास्त्री कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, पत्रकार कॉलोनी में जिला पुलिस अधिकारियों ने तथा सागवाड़ा पुलिस अधिकारियों द्वारा कस्बा भीलुडा मे यादव बस्ती, भट्ट मोहल्ला आदि मे कंटेन्मेंन जॉन घोषित करने पर जीरो मोबिलिटी क्षेत्र मे फ्लैग मार्च कर होम आइसोलेशन और कोरोना गाईड लाईन की पालन करने हेतु लोगों को निर्देश दिए गए।
इस दौरान सरपंच भीलुडा और अन्य जन प्रतिनिधि साथ मे रहे। दौरे के दौरान अधिकारियों ने होम आईसोलेट व्यक्तियों से व्यवस्थाओं, दवाई की उपलब्धताओं के बारें में जानकारी ली।
उन्होंने कोविड-19 गाइडलाइन का पूर्ण पालन करने के भी निर्देश प्रदान किये तथा किसी भी प्रकार की अस्वस्था होने पर चिकित्सक से तत्काल सम्पर्क करने को कहा।
रिपोर्ट : राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली