Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bihar / 26 जनवरी को पूरे देश मे दिखेगी किसानों की ताकत, 100000 से ज्यादा ट्रैक्टर के साथ किसानों की विरोध परेड, सहमी मोदी सरकार

26 जनवरी को पूरे देश मे दिखेगी किसानों की ताकत, 100000 से ज्यादा ट्रैक्टर के साथ किसानों की विरोध परेड, सहमी मोदी सरकार

गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली के साथ पूरे देश में किसानों की ट्रैक्टर परेड होने जा रही है। देशभर से लाखों की तादाद में ट्रैक्टर इस परेड में हिस्सा लेने वाले हैं।




26 जनवरी को दिल्ली में किसान परेड में हिस्सा लेने के लिए पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, एमपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, उड़ीसा इत्यादि प्रदेशों से आये बड़ी संख्या में किसान विरोध मार्च करते दिखाई देंगे।

बता दें कि जो किसान दिल्ली में आकर परेड का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं वे अपने अपने क्षेत्र में ट्रैक्टर परेड करते दिखाई दे सकते हैं।



वैसे सरकार ने भी ट्रैक्टर परेड को लेकर अपनी कमर कस ली है। कई जगह तो 25 और 26 जनवरी को ट्रैक्टर सड़क पर प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। यूपी के गाजीपुर में तो प्रशासन ने तो यहां तक प्रतिबंध लगा दिए हैं कि 26 जनवरी को कोई भी ट्रैक्टर सड़क पर चलता दिखाई देगा तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टर को डीजल नहीं दिया जाएगा।



वहीं दिल्ली में किसान परेड निकालने की अनुमति मिलने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को प्रदर्शनकारी किसानों से शांतिपूर्ण तरीके से परेड निकालने की अपील की और परेड को लेकर उन्हें कुछ निर्देश दिए। तीन कृषि कानूनों के विरोध में देश की राजधानी की सीमाओं पर डेरा डाले किसानों की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शनकारियों से कहा, “हम दिल्ली को जीतने नहीं जा रहे हैं, हम देश की जनता का दिल जीतने जा रहे हैं।”

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा परेड की तैयारी को लेकर दिए गए निर्देश :

1. परेड में ट्रैक्टर और दूसरी गाड़ी चलेंगी, लेकिन ट्रॉली नहीं जाएगी। जिन ट्रालियों में विशेष झांकी बनी होगी उन्हें छूट दी जा सकती है। पीछे से ट्रॉली की सुरक्षा का इंतजाम करके जाएं।

2. अपने साथ 24 घंटे का राशन पानी पैक करके चलें। जाम में फंसने पर ठंड से बचाव का इंतजाम भी रखें।

3. हर ट्रैक्टर या गाड़ी पर किसान संगठन के झंडे के साथ-साथ राष्ट्रीय झंडा भी लगाया जाए। किसी भी पार्टी का झंडा नहीं लगेगा।

4. अपने साथ किसी भी तरह का हथियार ना रखें, लाठी या जेली भी ना रखें। किसी भी भड़काऊ या नेगेटिव नारे वाले बैनर ना लगाएं।

5 परेड में शामिल होने की सूचना देने के लिए आप
8448385556 पर एक मिस्ड कॉल लगा दें।


परेड के दौरान हिदायतें :



1. परेड की शुरुआत किसान नेताओं की गाड़ी से होगी। उससे पहले कोई ट्रैक्टर या गाड़ी रवाना नहीं होगी। हरे रंग की जैकेट पहने हमारे ट्रैफिक वॉलिंटियर की हर हिदायत को माने।

2. परेड का रूट तय हो चुका है। उसके निशान लगे होंगे। पुलिस और ट्रैफिक वॉलिंटियर आपको गाइड करेंगे। जो गाड़ी रूट से बाहर जाने की कोशिश करेगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

3. संयुक्त किसान मोर्चा का फैसला है कि अगर कोई गाड़ी सड़क पर बिना कारण रुकने या रास्ते में डेरा जमाने की कोशिश करती है, तो हमारे वॉलंटियर उन्हें हटाएंगे। सभी गाड़ियां परेड पूरी करके वहीं वापस पहुंचेंगी जहां से चली थी।

4. एक ट्रैक्टर पर ज्यादा से ज्यादा ड्राइवर समेत पांच लोग सवार होंगे। बोनट, बंपर या छत पर कोई नहीं बैठेगा।

5. सब ट्रैक्टर अपनी लाइन में चलेंगे कोई रेस नहीं लगाएगा। परेड में किसान नेताओं की गाड़ियों से आगे या उनके साथ अपनी गाड़ी लगाने की कोशिश नहीं करेगा।

6. ट्रैक्टर में अपना ऑडियो डेक नहीं बजाएं। इससे बाकी लोगों को मोर्चा की ऑडियो से हिदायतें सुनने में दिक्कत होगी।

7. परेड में किसी भी किस्म के नशे की मनाही रहेगी। अगर आपको कोई भी नशा करके ड्राइव करते हुए दिखाई दे तो उसकी सूचना नजदीक के ट्रैफिक वॉलिंटियर को दें।

8. हमें गणतंत्र दिवस की शोभा बढ़ानी है, पब्लिक का दिल जीतना है। इस बात का खास ख्याल रखें कि औरतों से पूरी इज्जत से पेश आएं। पुलिस का सिपाही भी यूनिफॉर्म पहने हुए किसान है, उससे कोई झगड़ा नहीं करना। मीडिया वाले चाहे जिस भी चैनल से हों, उनके साथ किसी तरह की बदतमीजी ना हो।

9. कचरा सड़क पर ना फेंकें। अपने साथ कचरे के लिए एक बैग अलग से रखें।



इमरजेंसी की हिदायतें :

संयुक्त किसान मोर्चा ने हर किसम की इमरजेंसी का इंतजाम किया है, इसलिए कोई दिक्कत होने पर घबराएं नहीं, बस इन हिदायतों का पालन करें :

1. किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अगर कोई बात चेक करना हो तो संयुक्त किसान मोर्चा की फेसबुक पर जाकर सच्चाई की जांच कर लें।

2. परेड में बीच-बीच में एंबुलेंस रहेंगी अस्पतालों के साथ इंतजाम किया गया है कोई मेडिकल इमरजेंसी हो तो हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें या नजदीकी वालंटियर को बताएं।

3. ट्रैक्टर या गाड़ी खराब होने की स्थिति में उसे बिल्कुल साइड में लगा दें और वॉलिंटियर से संपर्क करें या हेल्पलाइन पर कॉल करें।

4. संयुक्त किसान मोर्चा का हेल्पलाइन नंबर इस परेड के लिए 24 घंटे खुला रहेगा। कुछ भी पूछना हो या बताना हो तो तुरंत फोन करें।

5. अगर कोई वारदात हो तो उसकी खबर पुलिस कंट्रोल रूम को 112 नंबर पर दे सकते हैं। 






वहीं कई किसान संगठनों ने दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन को जायज ठहराते हुए अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने रविवार को घोषणा की कि गुरुग्राम के 30 से अधिक सामाजिक संगठन शहर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों की ट्रैक्टर परेड में शामिल होंगे। एसकेएम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने कहा, “ऐतिहासिक दिवस पर यह एक ‘ऐतिहासिक’ ट्रैक्टर परेड होगी। राष्ट्रीय ध्वज के साथ सैकड़ों ट्रैक्टर गुरुग्राम में ट्रैक्टर परेड का हिस्सा होंगे।”

जिन संगठनों के ट्रैक्टर रैली का हिस्सा बनने की संभावना है, उनमें जिला बार एसोसिएशन, बार काउंसिल ऑफ पंजाब और हरियाणा चंडीगढ़, सर छोटूराम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी, सर्व खाप झारसा, एआईटीयूसी, सीआईटीयू, आईएनटीयूसी, एचएमएस, रिक्को यूनियन, मारुति यूनियन, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा शामिल हैं।



रिपोर्ट : ख़बर 24 एक्सप्रेस

Follow us :

Check Also

Chhattisgarh के सभी 10 निगमों में BJP के महापौर, निकाय चुनावों में Congress का सूपड़ा साफ

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के परिणाम घोषित हो गए हैं। वोट काउंटिंग में शुरूआत …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp