डूंगरपुर, 14 जनवरी/
राजीव गांधी सेवा केन्द्र में गुरूवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने उपखण्ड एवं पंचायत समिति स्तर के अधिकारियों की वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने ब्लॉक में संचालित योजनाओं, विभागीय कार्यो एवं संपादित गतिविधियों की जानकारी उपखण्ड अधिकारियों को देने के निर्देश प्रदान किये।
उन्होंने समस्त विकास अधिकारियों से विडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों की सूची भिजवाने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने डंूगरपुर, चिखली, बिछीवाड़ा, गलियाकोट, सीमलवाड़ा, सागवाड़ा एवं आसपुर के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक में कार्य योजना बताते हुए ब्लॉक स्तर पर किये गये कार्यो की जानकारी ली।
उन्होंने ब्लॉक स्तर पर सप्ताह में एक बैठक लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कार्यो की जानकारी लेने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने अधीक्षण अभियंता गणेशलाल रोत से जलग्रहण के कार्यो की प्रभावी मॉनिटंिरंग करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ओला ने मुख्यमंत्री वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग मेें दिये गये दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में पीडितों के प्रकरण तैयार करने हेतु समस्त तहसीलदार, पटवारियों को निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि जुरूरतमंद पीडितों को सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग के पैरामीटर अनुसार कार्य करें ओर उसकी प्रगति रिपोर्ट उपखण्ड अधिकारी को उपलब्ध करावें।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से छात्रों, एसएमसी, एसडीएमसी का रजिट्रेशन पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों से परिवाद कमेटी बनाई जाने की जानकारी देते हुए, उसकी जानकारी लेते हुए समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिये।
उन्होंने समस्त विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं पटवारियों से कहा कि पीडितों के प्रकरणों को देखे ओर उसका निस्तारण करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ओला ने उपखण्ड अधिकारियों से अपने उपखण्ड क्षेत्र में आवास योजनाओं, पेंशन योजनाओं, पालनहार एवं ममता कार्ड की पूर्ण जानकारी रखते हुए अधिकाधिक पात्र को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने ममता कार्ड की जानकारी के लिए बीसीएमएचओ से सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये।
उन्होंने समस्त विकास अधिकारियों को विधायक मद में स्वीकृत कार्यो के बारे में सूची बनाने एवं बकाया कार्यो को समायानुसार पूर्ण करने के निर्देश दिये।
वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान ने सागवाड़ा विकास अधिकारी से पुछा कि कहा कि डंूगरपुर जिले में दुर्घटना में मृत्यु दर के ज्यादा मामले आते है, ऐसे में किस प्रकार दुर्घटनाओं की जानकारी लेते हैै। इस पर विकास अधिकारी ने बताया कि समाचार पत्रों ओर पटवारियों से जानकारी मिलती है।
इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चौहान ने कहा कि पुलिस प्रशासन, सीईईओ और थाना अधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर जानकारी लेने के निर्देश दिये।
उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों से सप्ताह में एक दिन ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए कार्य योजना अनुसार किये गये कार्यो की जानकारी लेने के निर्देश दिये।
उन्होंने वार्ड पंच, सरपंच, प्रधान एवं जनप्रतिनिधियों से भी बिजली, पानी से संबंधित जानकारी लेने को कहा। साथ ही प्रभावित तरीके से समस्याओं के निष्पादन कार्य करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सत्यापन कमेटी अपने ब्लॉक में आने वाले परिवादों का निस्तारण करें एवं असंतुष्ट परिवादियों से मिलकर व्यक्तिगत बात करें और उनके कार्यो का निस्पादन करें।
वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया ने कहा कि समस्त विकास अधिकारी पंचायत समिति स्तरीय गाइडलाईन का अध्ययन कर कार्य का निस्पादन करावें।
उन्होंने कहा कि पूरा काम पूरा दाम में कई जगह उपयोगिता सीसी बकाया है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज में पांच पैरामीटर है उसमें एक पैरामीटर में ‘ए’ ग्रेड है एवं दूसरे पैरामीटर जो न्यून है, उन पर प्रभावी रूप से कार्य कर प्रगति करें। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों में संबंधित से बात करें एवं उनके निष्पादन को लेकर निस्तारण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में उपखण्ड अधिकारी डंूगरपुर राजेश मीणा, जिला परिवहन अधिकारी एन एन शाह, जिला रसद अधिकारी हजारीलाल अलोरिया, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के अशोक शर्मा, अधीक्षण अभियंता गणेशलाल रोत, अधिशाषी अभियंता अजय भार्गव, सार्वजनिक निर्माण विभाग से जगराम मीणा, सीडीईओ मणीलाल छगन, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बंशीलाल रोत, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक गोवर्धनलाल यादव, रोजगार विभाग से नर्वदाशंकर शर्मा, महिला एवं बाल विकास के उप निदेशक कमला परमार, सांख्यिकी विभाग ख्याति पटेल, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रमोद वर्मा सहित जिला स्तरीय उपखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट राजस्थान
Khabar24express
राजस्थान