यो तो स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी ने अपनी कोरोना को लेकर पहले ही अंतरदृष्टि से देखे विश्व भविष्यफल में लिखा था और कहा था कि,करोड़ो लोगों की जान लेकर के एक चक्र पूरा करेगा,जो पूरे होने की ओर है,पर वो जाते जाते अपने ही बदले स्वरूप में से विभाजन करते हुए अपने ही दो और भयंकर वैक्टीरियाँ में से एक वेरिएंट नए स्ट्रेन को संसार में अपना प्रकोप देने को शुरू करा चुका है,दूसरा वैक्टीरियाँ भी जल्दी ही संसार मे अपना प्रकोप दिखायेगा जिसमें वर्तमान का विकट असाध्य प्रभाव भी कुछ देशों में शुरू हो चुका है,जो जल्दी ही नए नामो से साइंटिस्टों की खोजो से विश्वव्यापक हो कर दिखेगा।
पहले के वायरस के मुकाबले किस तरह खतरनाक ये नया वायरस?
इस नए वायरस ने ब्रिटेन में अपना असर दिखाना शुरू किया है,कोरोना वायरस के इस नए स्ट्रेन को लेकर ब्रिटिश पीएम ने बताया कि कोरोना वायरस का एक नया स्ट्रेन सामने आया है, जो पूर्व के वायरस के मुकाबले 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलता है। ब्रिटिश हेल्थ एक्पर्ट्स के अनुसार यह वायरस इतनी तेजी से फैलता है कि स्थिति ‘नियंत्रण से बाहर’ बताई गई है।बाकी आने वाला समय ही प्रमाणित करेगा इस बात को।
यो सावधान हो जाओ और इमन्युटी बढ़ाने को ध्यान योग और कसरत शुरू कर दो।
जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी
Www.satyasmeemission.org