डुंगरपुर, राजस्थान
जिला अस्पताल डूंगरपुर बैंक में रक्त की कमी सूचना मिलने पर रॉयल ग्रुप सयोंजक चन्द्रशेखर डूँगरपुर , रोहित कोटेड अपने साथी रक्त वीरों के साथ ब्लड बैंक पहुंचे , वर्तमान कोरोना काल और चुनावी समय के बीच ब्लड बैंक में सभी ब्लड ग्रुप की कमी चल रही है जिस पर ग्रुप के द्वारा 11 यूनीट रक्तदान करवाया गया जिसमें नरेश रोत संजय बंरडा बिलडी ,हितेश अहारी वागदारी, प्रकाश बरांडा भरत पांडोर पुलिस लाइन ,प्रदीप कटारा माथुगामडा सुंदर अहारी राई पाल रोहित कोटेड ताराचंद भगोरा गोपाल हरमोर ने अपनी सेवाएं दी। ब्लड बैंक डॉ प्रवीण स्टॉफ पदमेश गाँधी, वैभव गर्ग, आदि मौजूद रहे।
ग्रुप सरक्षंक मोहन जी कोटेड ने युवा रक्तदाताओं से अपील करते हुये कहा कि मानवता ओर इंसानियत को बचाने के लिए युवा पीढ़ी ने आगे आकर समय समय पर रक्तदान कर सामाजिक एकता की नई मिसाल पेश की है।
रॉयल ग्रुप द्वारा आदिवासी अंचल में रक्तदान कर समाजिक एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने का काम किया जा रहा है।
राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली